चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी भंवर सिंह कर्दम ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला निर्देशन में जिले में आपराधिक प्रवृति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने हेतू अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व वृताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर अनिल कुमार डोरिया के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया की गठित टीम द्वारा शेलेद्र पुत्र वासुदेव धाकड, संदीप पुत्र धनीराम, मोनू धाकड, धर्मसिंह पुत्र जालिम सिंह समस्त निवासियान केलारस जिला मुरैना, पृथ्वी रावत पुत्र चिरोन्जी लाल निवासी मेहन्दावली, शिवपुरी जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश, प्रदीप पुत्र मुरारीलाल निवासी कालीपहाड़ी, जिला दौसा, विकास पुत्र प्रहलाद निवासी कालाछोढा, सपोटरा जिला करौली, महेन्द्र पुत्र प्रकाश चन्द निवासी सहरागर टोडाभीम जिला करौली, दिनेश पुत्र रामसिंह निवासी भैरुवाल, लालसोट जिला दौसा, ओमराज पुत्र रामधन निवासी बनथली, बोराहडा जिला अजमेर और लेखराज पुत्र चतरसिंह निवासी नयाडेरा लालसोट जिला दौसा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि रात्रि कालीन गश्त के दौरान चौथ का बरवाड़ा थाने पर सूचना मिली कि रामगढ़ ढाणी आदलवाडा में कुछ व्यक्ति आपस में झगड़ा व मारपीट कर रहे है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी भंवर सिंह कर्दम, राधेश्याम हेड कांस्टेबल, मोहित कुमार कांस्टेबल, देशराज कांस्टेबल और रामप्रसाद कांस्टेबल शामिल रहे।