Thursday , 8 August 2024

योजनाओं का सीधा लाभ दिया – लोगों से सीधा फीडबैक लिया : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधा लोगों तक पहुंचाने के राज्य सरकार के प्रयास सफल हुए हैं। अब हम प्रदेशवासियों से इन योजनाओं के बारे में सीधा फीडबैक ले रहे हैं। 52 विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद के बाद यह साफ है कि योजनाओं का शत-प्रतिशत पैसा बिना लीकेज के लाभार्थियों तक पहुंच रहा है।


राजे गुरूवार को गंगापुर सिटी में बामनवास विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जनसंवाद कर रही थीं। मुख्यमंत्री से संवाद के लिए आए क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने भी राज्य सरकार की विकास योजनाओं और जनसंवाद कार्यक्रम की खुलकर तारीफ की। कार्यक्रम के दौरान पेन्शनरों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, छात्रसंघ पदाधिकारियों, चिकित्सकों, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि इसके माध्यम से हम अपना फीडबैक सीधा मुख्यमंत्री को दे पा रहे हैं।

आपकी बात सुनकर हमारी थकान दूर हो गई:
जनसंवाद के दौरान स्थानीय लोगों ने जनसंवाद कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह बेहद लोकप्रिय और दिल को छू लेने वाला कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बेहतरीन कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। अब इन योजनाओं से प्रदेश के हर पात्र व्यक्ति को जोड़ना और उस तक लाभ पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है। इस पर मुख्यमंत्री ने लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी बात सुनकर हमारी थकान दूर हो गई। जनता का यही स्नेह और समर्थन हमें काम करने की ऊर्जा देता है।
राजे ने प्रबुद्धजनों से कहा कि वे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दूसरों तक पहुंचाने के साथ-साथ इनके क्रियान्वयन की माॅनिटरिंग में भी सरकार की मदद करें। उन्होंने रोटरी क्लब तथा लाॅयन्स क्लब जैसी संस्थाओं से कहा कि वे किशोरियों के लिए विद्यालयों तथा काॅलेजों में सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने में सहयोग करें। उन्होंने जिला प्रशासन को भी इस काम के लिए समन्वय करने के निर्देश दिए।
जनसंवाद के दौरान बौंली क्षेत्र से आये लोगों ने क्षेत्र में बीसलपुर से पेयजल की आपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारी वर्षों से लम्बित इस मांग को पूरा कर आपने क्षेत्रवासियों को राहत पहुंचाई है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि बीसलपुर से पेयजल आपूर्ति शुरू होने से पहले गर्मी के सीजन में जहां बौंली को प्रतिदिन करीब 125 टैंकरों से पानी पहुंचाया जाता था अब पानी के परिवहन की जरूरत नहीं रही है।

साढे़ चार साल में बामनवास में 800 करोड़ के विकास कार्य:
मुख्यमंत्री ने कहा कि बामनवास विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में आजादी के बाद जो काम हुए उससे कहीं अधिक काम पिछले साढ़े चार साल में हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साढे़ चार में सवाई माधोपुर जिले में 4 हजार करोड़ तक के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 800 करोड़ रूपये बामनवास विधानसभा के लिए स्वीकृत हुए हैं।

फोन पर मांग से ही मिल जायेगा विद्युत कनेक्शन:
राजे ने कहा कि आज क्षेत्र में 33 केवी क्षमता के 24 जीएसएस स्थापित हैं, जिनमें से 9 जीएसएस पिछले चार साल में बने हैं। नाननवास और मोरपा में दो नये जीएसएस स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब बामनवास जैसे ग्रामीण क्षेत्र में भी विद्युत आपूर्ति में कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी और घर-घर तक बिजली पहुंचाने के अभियान के परिणाम स्वरूप लगभग सभी घरों में आज बिजली के कनेक्शन हैं। इस पर बिजली कम्पनियों के सीएमडी आरजी गुप्ता ने बामनवास क्षेत्र में उपभोक्ता सेवा केन्द्र पर टेलीफोन करने मात्र पर घरेलू विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की घोषणा की।

200 करोड़ रूपये के फसली ऋण माफ:
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की कृषि ऋण माफी योजना के माध्यम से प्रदेश के लगभग 30 लाख किसानों का लगभग साढे़ 8 हजार करोड़ रूपये का ऋण माफ किया जा रहा है। इस योजना में 200 करोड़ रूपये के ऋण माफ कर बामनवास क्षेत्र के 72 हजार 482 किसानों को लाभान्वित किया जायेगा। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से बामनवास क्षेत्र में 3100 लोगों को निशुल्क इलाज की सुविधा देकर अब तक 19 लाख रूपये का बीमा क्लेम जारी किया है। क्षेत्र में राजश्री योजना के माध्यम से 410 बेटियों के लिए डेढ़ करोड़ रूपये की राशि वितरित की है।

अरसे से लाल बस्तों में बंद परिवाद हुए निस्तारित:
राजे ने कहा कि हमने राजस्व न्यायालयों में अरसे से लाल बस्तों में बंद पडे़ परिवादों को निस्तारित करने के लिए विशेष अभियान चला रखा है। अब तक न्याय आपके द्वार अभियान में बामनवास विधानसभा क्षेत्र में 28 हजार 500 से अधिक प्रकरण निस्तारित किये गये हैं। क्षेत्र की 61 ग्राम पंचायतों में से 29 पंचायतों में ग्रामीण गौरव पथ बनाए गये हैं और 14 गौरव पथ प्रगतिरत हैं। 7 ग्राम पंचायतों में मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण किया गया है तथा शेष 11 पंचायतों के लिए गौरव पथ प्रस्तावित हैं। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत लगभग 852 जल संरक्षण कार्यों पर 14 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं।

43 करोड़ रूपये लागत के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास:
मुख्यमंत्री ने गुरूवार को जनसंवाद से पहले बामनवास विधानसभा क्षेत्र में 43 करोड़ रूपये की विकास योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किये। उन्होंने 1 करोड़ 85 लाख रूपये लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपल्दा के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही 17 करोड़ 63 लाख रूपये की लागत से बामनवास में नये 132 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया। उन्होंने 14 करोड़ 98 लाख रूपये से अधिक की राशि से विभिन्न नाॅन पैचेबल सड़कों के नवीनीकरण कार्याें का शिलान्यास किया, इनमें 7.4 किमी की गंगापुर गावड़ी शफीपुर सड़क, 2 किमी की रामसिंहपुरा मोड से खुर्रा माताजी तक सड़क, 5.5 किमी की नाननवास सम्पर्क सड़क, 2 किमी की सांचोली सम्पर्क सड़क, 2 किमी बंधावल से गण्डाल तक सड़क, 3 किमी की जीवद सम्पर्क सड़क, 2.5 किमी की गोठ सम्पर्क सड़क, 2 किमी सराय मोड से दातासुती जिला सीमा तक सड़क और 2 किमी की कोहली प्रेमपुरा सम्पर्क सड़क शामिल हैं। राजे ने 8 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत के नवीन सड़क विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया। इनमें मीना कोलेता से भांवरा वाया नानेटा घाटी, भिटोली से जोहरी की ढाणी, चांदनहोली से रमजानीपुरा रोड, सराय से गुडली सीमा तक, धन्ना का बाग से दूधाला मंदिर तक बामनवास पट्टीकलां, सीतोड़ बड़ी झोपड़ी से विजयसिंह गुर्जर की ढाणी तथा भेडोली आश्रम से हनुमतपुरा तक की सड़कें शामिल हैं।

सभी 61 पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय इस वर्ष के अंत तक:
मुख्यमंत्री ने कहा कि बामनवास विधानसभा क्षेत्र की सभी 61 ग्राम पंचायतों में इस वर्ष के अंत तक सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को क्रमोन्नत कर उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थापित हो जायेंगे। बीते चार वर्षों में 36 विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में बदला गया है, जबकि 24 ग्राम पंचायत में पहले ही उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं। शेष एक पंचायत में इस वर्ष ही उच्च माध्यमिक विद्यालय बना दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण आवास योजना के तहत बामनवास विधानसभा क्षेत्र में 8 हजार 402 परिवारों को लाभान्वित किया गया है।
जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी बत्तीलाल, अमीन, रामावतार, प्रकाश माली और रामकेश से जाना कि किस तरह उन्होंने इस योजना का लाभ लेकर सवाईमाधोपुर और प्रदेश के दूसरे बडे़ अस्पतालों में निशुल्क इलाज कराया। उन्होेंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभार्थियों मेघना, गोलमा और चिंकू के परिजनों तथा मुख्यमंत्री राजश्री योजना की लाभार्थी हेमलता, श्रीलता एवं सावित्री से भी बातचीत की।
इससे पूर्व राजे ने मेधावी विद्यार्थियों को 13 स्कूटी एवं 5 लैपटाॅप वितरित किए तथा विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पालनहार योजना, शुभशक्ति योजना, प्रधानमन्त्री आवास योजना और उज्जवला योजना आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने लोगों के अभाव-अभियोग भी सुने।
जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, विधायक कुंजीलाल मीणा, प्रमुख सचिव जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी रजत मिश्र, प्रमुख शासन सचिव खनिज अपर्णा अरोरा, संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार, आईजी पुलिस आलोक वशिष्ठ, जिला कलक्टर प्रकाश चंद पवन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, क्षेत्र के प्रबुद्धजन एवं आमजन उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Salumber MLA Amrit Lal Meena BJP

सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का उदयपुर में निधन

सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का उदयपुर में निधन हार्ट अटैक बताई जा रही है वजह …

बारिश से पाली के खौफनाक हालात

बारिश से पाली के खौफनाक हालात, जन-जीवन अस्त-व्यस्त, पटरियां डूबीं, ट्रेनें रद्द Horrible conditions in …

Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympics

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित, नहीं खेल पाएंगी फाइनल

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) …

Family relationships are breaking due to excessive use of digital technology Sawai Madhopur Kirodi Lal Meena

डिजिटल टेक्नोलॉजी के अधिक उपयोग से टूट रहे है पारिवारिक रिश्ते

डिजिटल बनने के चक्कर में अपनो से हो रहे है दूर   सवाई माधोपुर / …

Sangod ujad river kota news

सांगोद उजाड़ नदी में नहाते समय डूबी 8 वर्षीय बालिका

सांगोद उजाड़ नदी में नहाते समय डूबी 8 वर्षीय बालिका         कोटा: सांगोद उजाड़ …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !