चाइल्ड लाइन टीम द्वारा इन दिनों धमूण कलां, खेड़ली, इटावा, आदि गांवों में जाकर आउटरीच व अवेयरनेस कार्यक्रम किया गया। इस दौरान टीम द्वारा ग्रामीण बच्चों व लोगों को चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की जानकारी देते हुए बताया कि सरंक्षण एवं देखभाल की आवश्यकता की श्रेणी में आने वाले बच्चे जैसे अनाथ बच्चे, भिक्षावर्ती में लिप्त बच्चे, बाल श्रम में लिप्त बच्चे, नशे से ग्रसित बच्चे, गुमशुदा, घर से भागे बच्चे, ऐसे बच्चे जो अपने परिवार व समुदाय में उपेक्षा के शिकार हो आदि की जानकारी 1098 पर दे सकते हैं।
किसी बच्चे के साथ हो रहे दुर्व्यवहार या किसी प्रकार के शोषण जैसे बाल यौन हिंसा, शारीरिक, मानसिक शोषण या किसी भी तरह के शोषण के शिकार बच्चे की सूचना नि: शुल्क आपातकालीन फोन सेवा चाइल्ड लाइन 1098 पर दी जा सकती है। इसके के साथ ही टीम द्वारा बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम, बाल संरक्षण व बाल अधिकारों के प्रति लोगों व बच्चों को विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया।चाइल्डलाइन टीम से कॉर्डिनेटर मुकेश वर्मा, काउंसलर लवली जैन, टीम सदस्य राहुल सिंह, दिलखुश वर्मा, मौजूद रहे।