Saturday , 6 July 2024
Breaking News

आटा-साटा में हुआ बाल विवाह, लाडो का संकल्प 18 के बाद जाएगी ससुराल

सांप सीढ़ी का खेल सीढ़ी उपर ले जाता है और सांप काटता है तो नीचे चला आता है, इस खेल को मनोवैज्ञानिक तरीके से यूनिसेफ द्वारा जन्म से लेकर 18 वर्ष तक सीख देता है। शिक्षा से सीढ़ी अशिक्षा का सांप गरीबी कुरीतियों के दल दल में नीचे ले जाता है। राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे बाल संरक्षण संकल्प यात्रा के दौरान राउमा विद्यालय बोरदा में जब यह खेल खिलाया जा रहा था।
बाल विवाह पर चर्चा के दौरान 9वीं कक्षा की 15 साल की कल्पना (परिवर्तित नाम) बताती है कि बुवा के लड़के का विवाह नहीं हो रहा था जिसके कारण आटा साटा प्रथा में निवाई के रामचरण के साथ 12 साल की उम्र में ब्याह दी गई।

 

ससुराल पक्ष गौना कराने का जिद कर रहा है किन्तु उसने साफ मना कर दिया है कि 18 के पहले किसी भी हालत में ससुराल नही जाउंगी। लूडो के इस रोचक खेल में विजेता घोषित की गई। साहसी बालिका को 2 सितंबर को आयोजित होने वाले बाल संरक्षण मेले में सम्मानित किया जाएगा। ग्राम पंचायत बोरदा के राजीव गांधी केन्द्र में सरपंच की अध्यक्षता में पंचायत सदस्यों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी के साथ बैठक आयोजित कर ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया।

 

Child marriage in Aata-Sata

 

यात्रा समन्वयक सीताराम गुर्जर ने बाल अधिकारों पर चर्चा करते हुए बताया कि बच्चों पर हो रही हिंसा को रोकने के लिए बदलाव लाने की आवश्यकता है इसकी शुरूआत सबसे पहले घर से करनी होगी। बाल हिंसा, बाल विवाह, बालश्रम जैसे बुराईयों के विरुद्ध शपथ दिलाकर बाल संरक्षण के सात संकल्पों को अपनाने की सीख दी गई।

 

बाल मित्रों द्वारा घर घर दस्तक के दौरान बोरदा में हंसा देवी की पति की मृत्यू एक माह पूर्व हो गई है विधवा पेंशन में मृत्यू प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है किन्तु ग्राम विकास अधिकारी के हड़ताल के चलते मृत्यू प्रमाण – पत्र नहीं बन पा रहा है जिससे ना तो पेंशन मिल पा रहा है और नहीं उसके दो बच्चे मांगीलाल 15वर्ष 10वीं दिलकुश 10 वर्ष 8वीं को पालनहार नहीं मिल पा रहा है। प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मामले को अतितिरिक्त जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया। इस दौरान बाल मित्रों द्वारा 26 सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के आवेदन ऑनलाईन कराने में मदद की गई।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version