नए साल के स्वागत को तैयार बाघों की नगरी
नए साल के नजदीक आते ही रणथम्भौर रोड़ पर विशेष तैयारियां शुरू हो गई हैं। साथ ही रणथम्भौर में इस साल को विदा करने व नए साल का स्वागत करने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। नए साल के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। अब हर किसी को नए साल के आगमन का इंतजार है।
होटल हुई फुल:-
रणथम्भौर में देशी-विदेशी पर्यटकों की आवक बढ़ गई है। ऐसे में रणथम्भौर रोड़ के अधिकतर होटल फुल हो चुकी हैं। गौरतलब है कि रणथम्भौर में 250 से अधिक छोटी बड़ी होटल हैं। इनमें से अधिकतर होटलों में बुकिंग फुल हो चुकी है।
रंग-बिरंगी रोशनी से नहाए होटल:-
नए साल के स्वागत के लिए होटलों में विशेष सजावट की गई है। रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। वहीं पार्टी के लिए भी होटल में विशेष इंतजाम किए गए हैं।
ऑनलाइन बुकिंग फुल:-
रणथम्भौर में पांच जनवरी तक की ऑनलाइन बुकिंग भी फुल बताई जा रही है। ऐसे में नए साल में भी रणथम्भौर पर्यटकों की आवक से गुलजार बना रहेगा।