Friday , 23 May 2025
Breaking News

सीएम अशोक अशोक गहलोत ने राज्य बजट पेश करते हुए की कई ऐतिहासिक घोषणाएं

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं। यह गहलोत सरकार का चौथा बजट है। इस बार यह बजट कई मायनों में काफी खास बताया जा रहा है। बजट भाषण के शुरुआत में अशोक गहलोत ने सायरना अंदाज में बोलते हुए कहा कि “ना पूछो कि मेरी मंजिल कहां है अभी तो सफर का इरादा किया है, न हारूँगा हौसला उम्र भर यह मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है…

 

CM गहलोत की बजट में प्रदेशवासियों के लिए घोषणा:-

1. गहलोत ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू की
2. नवीन पेंशन स्कीम के चलते अभी भी असुरक्षा की स्थिति, 1 जनवरी 2004 एवं उसके बाद नियुक्त कार्मिको के लिए पहले की तरह पेंशन की घोषणा, कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
3. 1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त हुए सभी कार्मिकों के लिए पूर्व पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा
4. वंचित कार्मिकों को 7वें वेतन आयोग का लाभ देने की घोषणा
5. 1000 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा राज्य सरकार पर
6. कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों के लिए भी बड़ी घोषणा

 

CM Ashok Ashok Gehlot made many historic announcements while presenting the Rajasthan budget

 

 

हमारी सरकार का ध्येय पारदर्शिता संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ सुशासन की स्थापना करना है

7. जयपुर में सैनिक कल्याण भवन का होगा निर्माण
8. नई उप तहसील खोलने की घोषणा
9. तहसील कार्यालयों में 100 नए वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे
10. विभिन्न आयोगों एवं बड़ों को इंदिरा गांधी भवन में नया भवन दिया जाएगा
11. उप तहसीलों को तहसील में क्रमोन्नत करने की घोषणा
12. जयपुर में बनेगा नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान
13. सीकर के लक्ष्मणगढ़ में बनेगा मिनी सचिवालय
14. लोक कलाकारों के मानदेय भत्तों में 25% की वृद्धि
15. 181 हेल्पलाइन और अधिक होगी होगी सुदृढ़

 

16. मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना की बड़ी घोषणा, इससे योजना के लिए एक करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवारों को 3 वर्ष के इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन मिलेंगे, महिलाओं को भी मिलेंगे स्मार्ट फोन
17. ओपन जेल में बनाए जाएंगे 240 आवास
18. कई नवीन पुलिस थानों की भी घोषणा
19. कई पुलिस चौकियों को पुलिस थानों में क्रमोन्नत करने की घोषणा
20. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोलने की घोषणा
21. राज्य के सभी जिलों में साइबर पुलिस थानों की बड़ी घोषणा
22. 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर 500 पुलिस मोबाइल यूनिट की घोषणा
23. अभय कमांड सेंटर, 500 पुलिस मोबाइल टीम की बड़ी घोषणा
24. प्रदेश के ऐतिहासिक मंदिरों के लिए भी विशेष फोकस किया गहलोत ने
25. वागड टूरिस्ट क्षेत्र बनेगा
26. डूंगरपुर व बांसवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेणेश्वर त्रिपुरा सुंदरी समेत अनेकों स्थानों पर नई योजना होगी लागु
27. 500 पर्यटक मित्रों की होगी भर्ती
28. पर्यटन के लिए एडवेंचर टूरिज्म स्कीम होगी लागू
29. प्रत्येक जिले में 2-2 पर्यटन स्थल चिन्हित किये जायेंगे
30. पर्यटन विकास कोष के लिए एक हजार करोड़ की घोषणा
30. कैप टू एनिमल स्कीम शुरू होगी वन्यजीवों को गोद लेने के लिए सांभर लेक प्रोजेक्ट की घोषणा
31. डांग, मेवात व मगरा क्षेत्र विकास बोर्ड के लिए बजट 10 करोड़ से बढ़ाकर किया 25-25 करोड़
32. उदयपुर के कोटड़ा तहसील में 1800 करोड़ की लागत से बांध निर्माण कार्य होगा
33. उदयपुर और कोटा में बनेगा विकास प्राधिकरण
34. जल जीवन मिशन में क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना के डीपीआर बनाकर कार्य किया जाएगा। 1620 करोड़ रुपए की आएगी लागत
35. 1390021 करोड़ की लागत से प्रदेश के 5833 गांव के 1224000 शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा
37. चारदीवारी में सफाई कार्य होंगे
38. जयपुर मेट्रो के विस्तार की घोषणा, 1185 करोड़ होंगे खर्च
39. जयपुर मेट्रो का विस्तार हुआ बड़ी चौपड़ से दिल्ली और आगरा हाईवे तक
40. 1500 करोड़ की स्मार्ट सिटी योजना की घोषणा
41. 2 लेन राज्यमार्ग बनाने की घोषणा
42. नगर पालिका नगर परिषद व नगर निगम क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत की घोषणा
43. प्रत्येक विधानसभा में सड़कों के लिए 10 करोड़ की घोषणा
44. 500 मदरसों में स्मार्ट क्लास रूम बनेंगे
45. अल्पसंख्यकों के लिए पिटारा खोला मुख्यमंत्री ने, 7 अल्पसंख्यक बालक बालिका आवासीय भवन बनेंगे

 

Ashok Gehlot

 

46. सावित्रीबाई बालिका छात्रावास खोले जाएंगे बालिका शिक्षा की बढ़ोतरी के लिए प्रदेश में
47. जोधपुर में जनजाति आवासीय विद्यालय की स्थापना होगी
48. मुख्यमंत्री पुनर्वास योजना लागू की जाएगी
49. दिव्यांग जनों के लिए खुलकर पिटारा खोला मुख्यमंत्री गहलोत ने, जामडोली में बाबा आमटे विश्व विद्यालय बनेगा दिव्यांगों के लिए
50. मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना की संख्या 5000 होगी
51. इंदिरा रसोई की संख्या अब 1000 होगी
52 ईडब्ल्यूएस परिवारों के लिए 100 करोड़ की घोषणा
53. एस-एसटी विकास कोष की राशि अब 500 करोड़ होगी
54. राजस्थान एस-एसटी फंड का बिल पेश किया जाएगा विधानसभा में
55. सीआईएसएफ की तर्ज पर आरआईएसएफ का गठन किया जाएगा, दो हजार कर्मियों की भर्ती होगी
56. जयपुर, उदयपुर और कोटा में राजीव गांधी नॉलेज हब बनेगी, इस पर 2- 2 करोड़ रुपए की आएगी लागत
57. 32 औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना होगी

 

 

58. किसी अन्य राज्य में नौकरी कर रहे हैं पदक विजेता खिलाड़ी को राजस्थान में नियुक्ति देने का किया प्रावधान
59. प्रदेश में बेरोजगारों के लिए एक लाख भर्ती की घोषणा
60. प्रतियोगी परीक्षाओं की भर्ती परीक्षाओं में चैटिंग को रोकने के लिए एसओजी में एंटी चीटिंग सेल का गठन होगा
61. रीट भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या 32 हजार से बढ़ाकर 62000 की, अब जुलाई 2022 में होगी रीट की परीक्षा, पुराने अभ्यर्थियों से आवदेन शुल्क नहीं लिया जाएगा
62. बीकानेर भरतपुर और कोटा में विज्ञान केंद्र स्थापित होंगे
63. महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना की घोषणा
64. दिल्ली में नेहरू यूथ होस्टल बनेगा, राजीव गांधी नॉलेज हब बनेंगे
65. कर्मचारियों को खेल प्रतियोगिता में ऑन ड्यूटी व प्रमोशन का तोहफा
66. स्वामी विवेकानंद की एक पंक्ति का उदाहरण देते हुए युवाओं की घोषणा कर रहे
67. जोधपुर में 10 करोड़ की लागत से नया खेल सेंटर बनेगा
68. एसएमएस स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण
69. टोंक में मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम बनेगा
70. पैरा खेल एकेडमी बनाएगी, सामान्य खिलाड़ियों की तरह पैरा खिलाड़ियों को जमीन मिलेगी
71. सावित्रीबाई फुले वाचनालय खुलेंगे 15000 छात्रों को दी जाएगी कोचिंग
72. विभिन्न संवर्ग में उच्च शिक्षण के क्षेत्र में कई निजी शिक्षण कॉलेजों की सौगात
73. जवाहर लाल नेहरु मार्ग पर स्थित सभी शैक्षणिक संस्थानों को हब के रूप में विकसित किया जाएगा
74. 3820 सेकेंडरी विद्यालयों को सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों में क्रमोन्नत किया जाएगा
75. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बालिका विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा
76. इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए अलग से कैडर बनेगा
77. 10,000 अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की भर्ती होगी
78. 2000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे
79. सभी सेकेंडरी स्कुलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रमोन्नत होंगे
80. राजस्थान पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी का गठन प्रस्तावित, जयपुर में रोड़ सेफ्टी इंस्टीट्यूट खुलेगा

 

CM Ashok Gehlot

 

81. 200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की होगी भर्ती
82. 19 ब्लॉक में आयुष चिकित्सालय
83. प्रत्येक जिले में कैंसर डायग्नोसिस वेन उपलब्ध होंगी
84. सभी सात संभाग मुख्यालयों पर सुपर स्पेशलिटी सेवाएं विस्तारित की जाएंगे
85. आर यू एच एस और इसके अधीन डेंटल कॉलेज का 100 करोड़ रुपए से पुनरुत्थान किया जाएगा
86. किसी व्यक्ति का चिरंजीवी कार्ड नहीं होगा, तो कलेक्टर को अधिकृत किया
87. निःशुल्क दवा योजना से एक कदम आगे बढ़े थे निःशुल्क जांच योजना भी की
सभी आउटडोर और इंडोर सभी प्रदेशवासियों के लिए पूरी तरह से निशुल्क
87. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना लागू होगी
88. 500000 तक का दुर्घटना बीमा निशुल्क उपलब्ध होगा
89. कई जिलो के जिला अस्पतालों को दिया बिस्तरों की बढ़ोतरी का तोहफा
90. प्रदेश के 18 जिलों में नर्सिंग कॉलेज का तोहफा
91. SMS अस्पताल में 5 नए विभाग खुलेंगे
92. महिला चिकित्सालय और जनाना अस्पताल का विस्तारीकरण होगा
93. कोटा और बीकानेर मेडिकल कॉलेज में पीजी छात्रावासों का तोहफा
94. जोधपुर में नया डेंटल कॉलेज बनेगा
95. 1000 नए उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे
96. मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 600 करोड़
97. प्रत्येक जिले में कैंसर डायग्नोसिस वेन उपलब्ध होंगी
98. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा
99. प्रति वर्ष 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध होगा
100. इस पर करीब 800 करोड़ रुपये खर्च होगा
111. कोरोना काल में शिक्षा में नुकसान की भरपाई के लिए 3 महीने का ब्रिज कोर्स विद्यार्थियों के लिए होगा
112. 50 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी, 118 लाख घरेलू उपभोक्ता को लाभ
113. 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को 50 यूनिट फ्री
114. 150 यूनिट तक ₹3 प्रति यूनिट अनुदान
115. 150 से 200 यूनिट तक ₹2 प्रति यूनिट अनुदान दिया जाएगा
116. चिरंजीवी योजना में अब 5 लाख की बजाय 10 लाख तक इलाज होगा

 

 

पीडीएफपढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-

Budget 2022-23

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

14 vehicles fined in Ranthambore National Park

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में 14 वाहनों पर जुर्माना

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में वन संरक्षण नियमों की …

Gravel Mining Chauth ka barwara police news sawai madhopur 21 May 25

अ*वैध बजरी खनन और परिवहन मामले में एक को धरा

अ*वैध बजरी खनन और परिवहन मामले में एक को धरा     सवाई माधोपुर: चौथ …

DST Gangapur City Chauth Ka Barwara Police News Sawai Madhopur 21 May 25

दो हजार के इनामी आरोपी को किया गिर*फ्तार

दो हजार के इनामी आरोपी को किया गिर*फ्तार     सवाई माधोपुर: डीएसटी गंगापुर सिटी …

Dr. Madhu Mukul Chaturvedi awarded with Raja Ram Mohan Roy Social Service Award

डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को राजा राम मोहन रॉय सामाजिक सेवा सम्मान

सवाई माधोपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता, सेवा निवृत्त प्रोफेसर, साहित्यकार, समाजसेवी, पर्यावरणविद तथा राष्ट्रवादी विचारक डॉ. …

Bassi Chittorgah CBN Kota News 21 May 25

CBN ने पकड़ी 32 लाख की न*शे की खे*प, 678 किलो डो*डा चू*रा जब्त

कोटा: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अ*वैध मा*दक पदार्थ त*स्करी के खिलाफ बड़ी …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !