राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आज एक बार फिर दोपहर 2 बजे राजभवन पहुंचने की संभावना है। सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार सीएम गहलोत इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर संशोधित कैबिनेट प्रस्ताव के साथ विधानसभा सत्र बुलाने की मांग करेंगे।
मुख्यमंत्री आज फिर कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे:-
वहीं दूसरी ओर इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री आज फिर कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे। विधानसभा का सत्र बुलाकर बहुमत परीक्षण कराने की मांग को लेकर अभी एक दिन पहले ही सीएम गहलोत ने राजभवन में विधायकों की परेड कराई थी। कैबिनेट की बैठक के साथ ही सीएम गहलोत विधायकों के साथ भी चर्चा कर सकते हैं।
मंत्रिमंडल आज ही जवाब राज्यपाल को भिजवाएगी:-
राज्यपाल की तरफ से पूछे गए छह बिन्दुओं पर गहलोत कैबिनेट में देर रात तक मंथन चलता रहा। ऐसे माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल आज ही जवाब राज्यपाल को भिजवाएगी। ऐसे में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में सीएम गहलोत अपना जवाब तैयार करेंगे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस आज पूरे राज्य में हर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रही है।
सीएम और राज्यपाल अपने-अपने स्टैंड पर कायम:
दूसरी ओर मुख्यमंत्री गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र अपने-अपने स्टैंड पर कायम है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि जल्द से जल्द विधानसभा सत्र बुलाया जाए ताकि वो अपना शक्ति प्रदर्शन कर पाएं। वहीं राज्यपाल की दलील है कि उन्हें किसी फैसले पर पहुंचने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए। इसी के चलते शुक्रवार देर रात तक सीएम अशोक गहलोत अपने विधायकों के साथ मीटिंग करते रहेए और कानूनी विकल्पों और सियासी हथियारों पर गंभीर मंत्रणा की।