कोटा से लापता कोचिंग छात्रा दिल्ली में मिली
कोटा: कोटा से लापता कोचिंग छात्रा दिल्ली में मिली, छात्रा को कोटा लाकर काउंसलिंग के बाद परिजनों को किया जाएगा सुपुर्द, करीब 6 दिन पहले बिना बताए हॉस्टल से निकली थी छात्रा, बिहारी निवासी है छात्रा, कोटा में रहकर नीट की कर रही है तैयारी, जवाहर नगर थाना पुलिस जुटी मामल की जांच में।