पंचायत राज संस्थाओं के तीनों चरणों में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर कलेक्टर एवं एसपी ने जताया आभार
जिले में पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव- 2021 के तीनों चरणों में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राजेन्द्र किशन तथा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने जिले के मतदाताओं, मतदान कार्य से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, मीडियाकर्मियों तथा आमजन का आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के लिए तीनों चरणों में मतदान की प्रक्रिया निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ नियमों की अक्षरशः पालना के साथ पूर्ण की गई। उन्होंने चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी आभार जताया है तथा मीडिया का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। कलेक्टर ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। मतगणना 4 सितंबर हो महात्मा गांधी राजकीय उमावि साहूनगर में होगी। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि इस बार सुरक्षा बलों की बहुत माकूल व्यवस्था रही। उन्होंने समन्वय से कार्य कर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करवाने के लिये सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को बधाई दी है।
बुधवार को जॉंचे गये सभी 258 सैम्पल मिले नेगेटिव
जिले में बुधवार को जाँचे गये सभी 258 कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। जिला मंगलवार को ही एक बार फिर कोरोनामुक्त हुआ है। जिला कलेक्टर ने 18 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति से कोविड-19 की दोनों डोज निर्धारित अंतराल पर लगवाने की अपील की है। उन्होंने मास्क, 2 गज दूरी, सेनेटाइजेशन सम्बंधी प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालना करने की भी अपील की है। कलेक्टर ने सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में भी कोरोना प्रोटोकॉल की अक्षरशः पालना करवाने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि लम्बे अन्तराल के बाद बुधवार को कक्षा 9 से कक्षा 12 की पढाई पुनः शुरू हो गयी है। उन्होंने स्कूलों में एसओपी एवं गाइडलाइन की पालना के निर्देश भी दिए है।
काली बाई भील स्कूटी योजना में आवेदन 30 सितम्बर तक
2020-21 सत्र में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 75 प्रतिशत तथा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 65 प्रतिशत अंक से 12वीं पास करने वाली आर्थिक पिछड़ा वर्ग की बालिका जिसके अभिभावक की वार्षिक आय ढ़ाई लाख रूपये से ज्यादा न हो, 30 सितम्बर तक काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में स्वयं की एसएसओ आईडी से ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष में नियमित अध्ययनरत छात्रा ही इस योजना में पात्र हैं।
प्रवेश पूर्व परीक्षा के लिए आवेदन 6 सितम्बर तक
शिक्षा विभाग ने विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश पूर्व परीक्षा के लिए 6 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन पत्र को शाला दर्पण पर ऑनलाइन प्रस्तुत करना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र शाला दर्पण के लिंक https://rajshaladarpan.nic.in/