Monday , 30 September 2024

मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर कलेक्टर एवं एसपी ने जताया आभार

पंचायत राज संस्थाओं के तीनों चरणों में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर कलेक्टर एवं एसपी ने जताया आभार

जिले में पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव- 2021 के तीनों चरणों में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राजेन्द्र किशन तथा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने जिले के मतदाताओं, मतदान कार्य से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, मीडियाकर्मियों तथा आमजन का आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के लिए तीनों चरणों में मतदान की प्रक्रिया निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ नियमों की अक्षरशः पालना के साथ पूर्ण की गई। उन्होंने चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी आभार जताया है तथा मीडिया का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। कलेक्टर ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। मतगणना 4 सितंबर हो महात्मा गांधी राजकीय उमावि साहूनगर में होगी। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि इस बार सुरक्षा बलों की बहुत माकूल व्यवस्था रही। उन्होंने समन्वय से कार्य कर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करवाने के लिये सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को बधाई दी है।

 

Collector and SP expressed their gratitude for the peaceful completion of polling in sawai madhopur

 

बुधवार को जॉंचे गये सभी 258 सैम्पल मिले नेगेटिव

जिले में बुधवार को जाँचे गये सभी 258 कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। जिला मंगलवार को ही एक बार फिर कोरोनामुक्त हुआ है। जिला कलेक्टर ने 18 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति से कोविड-19 की दोनों डोज निर्धारित अंतराल पर लगवाने की अपील की है। उन्होंने मास्क, 2 गज दूरी, सेनेटाइजेशन सम्बंधी प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालना करने की भी अपील की है। कलेक्टर ने सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में भी कोरोना प्रोटोकॉल की अक्षरशः पालना करवाने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि लम्बे अन्तराल के बाद बुधवार को कक्षा 9 से कक्षा 12 की पढाई पुनः शुरू हो गयी है। उन्होंने स्कूलों में एसओपी एवं गाइडलाइन की पालना के निर्देश भी दिए है।

 

काली बाई भील स्कूटी योजना में आवेदन 30 सितम्बर तक

2020-21 सत्र में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 75 प्रतिशत तथा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 65 प्रतिशत अंक से 12वीं पास करने वाली आर्थिक पिछड़ा वर्ग की बालिका जिसके अभिभावक की वार्षिक आय ढ़ाई लाख रूपये से ज्यादा न हो, 30 सितम्बर तक काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में स्वयं की एसएसओ आईडी से ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष में नियमित अध्ययनरत छात्रा ही इस योजना में पात्र हैं।

 

प्रवेश पूर्व परीक्षा के लिए आवेदन 6 सितम्बर तक

शिक्षा विभाग ने विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश पूर्व परीक्षा के लिए 6 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन पत्र को शाला दर्पण पर ऑनलाइन प्रस्तुत करना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र शाला दर्पण के लिंक https://rajshaladarpan.nic.in/SD4/VPMS/HomePage.aspx से किया जा सकेगा। आवेदन पत्र में विद्यार्थी का नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड किये जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रिंट प्रति विद्यार्थी अपने पास सुरक्षित रखें। आवेदक स्वयं के कम्प्यूटर, अध्ययनरत विद्यालय अथवा ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

मनोज पाराशर ने दिल्ली सांसद मनोज तिवारी और बांसुरी स्वराज से की मुलाकात

सवाई माधोपुर: विप्र संवाद ब्राह्मण समाज एवं संत दर्शन यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक मनोज पाराशर …

Kotwali sawai madhopur police news 29 sept 24

पुलिस ने एक स्थायी वारंटी को दबोचा

पुलिस ने एक स्थायी वारंटी को दबोचा     सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर कोतवाली थाना …

Malarna dungar sawai madhopur police news 29 sept 24

पैसों के लेन-देन को लेकर झ*गड़ा करते दो गिर*फ्तार

पैसों के लेन-देन को लेकर झ*गड़ा करते दो गिर*फ्तार     सवाई माधोपुर: मलारना डूंगर …

Centenarian voters Rajasthan will be honored Sawai Madhopur News

100 वर्ष या अधिक आयु के मतदाता होंगे सम्मानित

सवाई माधोपुर: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार निर्वाचन विभाग 1 अक्टूबर, 2024 को …

Big action on gravel minig in shivad sawai madhopur

बजरी माफिया पर बड़ा एक्शन, 1200 टन बजरी सहित पोकलेन मशीन जब्त

जयपुर/सवाई माधोपुर: खान विभाग की संयुक्त टीम ने देर रात औचक कार्रवाई करते हुए सवाई …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !