Tuesday , 20 May 2025

कलेक्टर व एसपी ने सेलू में की जनसुनवाई

जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत सेलू के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों को परिवेदनाओं के समाधान के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर को रास्तों में अतिक्रमण की शिकायत एवं परिवाद मिले, कलेक्टर ने तहसीलदार एवं पटवारी को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार खातेदारी जमीन से रास्ते के संबंध में परिवाद पर धारा 251 बी में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान बिजली के निगम के अधिकारी के अनुपस्थित रहने, पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के कार्य में लापरवाही मिलने पर उपखंड अधिकारी को तीनों को नोटिस देने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने सेलू के मुख्य मार्ग पर कीचड़ की समस्या से अवगत कराया। इस पर कलेक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी को समाधान के निर्देश दिए। वहीं नालियों के संबंध में निर्देश देकर कार्रवाई की बात कही। जनसुनवाई के दौरान वर्ष 2017 के उडद खराबे का मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत मिली, जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

Collector and SP listen the problem people in selu village sawai madhopur
इसी प्रकार राजीव गांधी सेवा केन्द्र की बिजली आपूर्ति तीन माह से बंद होने, लोगों के घरेलू बिजली के बिल हजारों रूपए के आने के संबंध में प्राप्त परिवादों को गंभीरता से लेते हुए बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता को दूरभाष पर निर्देश देकर निराकरण करने को कहा। रास्तों एवं सिवायचक जमीन पर अतिक्रमण के संबंध में तहसीलदार को धारा 91 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि किसानों को मिल रही है या नहीं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ई मित्र संचालक, पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को तीन दिन में जिन किसानों के आधार एवं जमाबंदी में नाम मिसमेच होने के कारण सम्मान निधि की राशि नहीं मिल पा रही है, उनके नाम का मिसमेच सात दिन में अभियान के रूप में लेकर सही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति कम होने पर ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए, वहीं आवास रहित पात्र लोगों को आवास मिले, इसके लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। खराब एवं क्षतिग्रस्त सड़कों के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा पट्टे के लिए आवेदन देने के एक माह बाद भी पट्टा जारी नहीं करने पर ग्राम विकास अधिकारी को फटकार लगाई तथा आज ही पट्टा जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सूरवाल बांध से आ रही नहर पर पुलिस निर्माण के संबंध में प्राप्त परिवाद पर सिचाई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। गांव में नाली, बिजली, पानी सहित अन्य शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर व्यवस्थाएं दुरस्त करने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनाव के मध्यनजर सभी गांवों में असामाजिक तत्वों की सूची बनाई गई है। उन्हें पाबंद भी किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्रामीण अपराधी के सम्बन्ध में समय रहते पुलिस को सूचना दें। झूंठे मुकदमें दर्ज न करवायें, ऐसा करने पर 6 माह की जेल होती है। एसपी ने निर्धारित गति सीमा में यातायात नियमों का पालन करते हुये वाहन चलाने की अपील की।
जिला कलेक्टर डाॅ. सिंह ने जनसुनवाई के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं। उन्होंने ग्रामीणों को बीडी, गुटखा, जर्दा, शराब एवं अन्य दुव्र्यसनों से बचने की सलाह दी। साथ ही बच्चों को मोबाइल की लत से बचाने का आग्रह किया। इस पर ग्रामीणों ने हाथ खडे कर संकल्प भी जताया। जनसुनवाई के दौरान एसडीएम रघुनाथ तहसीलदार गोपाल सिंह हाडा, सरपंच बंषीलाल सहित अन्य अधिकारीगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !