जिले में कोविड वैक्सीन के लिए आम नागरिकों को जागरूक करने तथा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए गाइड लाइन की पालना के लिए लोगों को प्रेरित करने में सक्रिय सहयोग के लिए सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने आग्रह किया है। जिला कलेक्टर ने धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक, स्वयं सेवी संगठनों से आग्रह करते हुए कहा है कि कोरोना अभी गया नहीं है। सतर्कता से ही संक्रमण रोका जा सकता है। इसके लिए कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन की पालना नियमित रूप से की जाये तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण तथा मास्क व सामाजिक दूरी की पालना ही कारगर है। तभी जाकर हम लॉकडाउन एवं अन्य प्रतिबंधित उपायों से बच सकेंगे। उन्होंने सभी धर्म गुरूओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आव्हान किया कि वे क्षेत्र में निरंतर आम लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित करे। उन्होंने व्यापारिक संगठनों को मास्क पहनने की अनिवार्यता तथा सामाजिक दूरी की पालना की गाइडलाइन को निरंतर बनाये रखने एवं बाजारों में अनावश्यक भीड़ जमा नहीं होने देने की बात कही। जिला कलेक्टर ने कहा कि आम नागरिकों की जागरूकता व सामाजिक संगठनों के सहयोग से ही कोरोना की लड़ाई जीती जा सकती है। इसमें सभी संस्थाएं सक्रियता से भागीदारी निभाते हुए मास्क वितरण व जागरूकता कार्यक्रम में भी स्वप्रेरणा से कार्य करे। उन्होंने धार्मिक एवं व्यापारिक संस्थाओं से कोविड वैक्सीन लगवाने तथा गाइडलाइन की पालना करने के लिए अपील जारी करने का भी आव्हान किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को आमजन की जागरूकता व सामाजिक, धार्मिक संगठनों के सहयोग से ही रोक पायें है, भविष्य में इसे निर्बाध जारी रखना होगा। उन्होंने कहा कि सब्जी मण्डी एवं भीड़ वाले बाजारों में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आगामी समय में लॉकडाउन नहीं लगाना पड़े तथा प्रशासन को प्रतिबंधित उपाय नहीं करने पड़े इसके लिए गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाये। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 64 स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के कोविड वैक्सीन निःशुल्क लगाई जा रही है। यह कोरोना से बचाव के लिए पूरी तरह कारगर तथा सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि नागरिक टीकाकरण के लिए कोविड वैक्सीन के लिए ऑनलाईन पोर्टल पर भी पंजीकरण करा सकते है अथवा टीकाकरण केन्द्र पर फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर पंजीकरण के साथ टीका लगवा सकते है।