बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित
बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक आज सोमवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरुद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी तत्परता से कार्य करें और सभी पात्रों को लाभांवित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों की रैंकिंग कम है, वे अभी से योजना बनाकर अधिक मेहनत के साथ अपनी रैंकिंग सुधारें।
बैठक में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बीस सूत्री कार्यक्रम में जिले के (A) श्रेणी मिलने वाले विभागों की सराहना की एवं आगे भी इसी प्रकार प्रगति लाने के निर्देश दिए। वहीं जिन बिन्दुओं में रैंक B एवं C मिली उनमें संबंधित बिन्दुओं के प्रभारियों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए रैंक बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने रैंकिंग में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्यो के बारे में समीक्षा की अब तक पूर्ण नहीं होने वाले कार्यो के बारे में रिपोर्ट ले कर जिन लाभार्थीयों के खाते में पैसा आने के बाबजूद भी अभी तक प्रधामंत्री आवास योजना में कार्य पूर्ण नहीं करवाया है उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बैठक में पीएचईडी विभाग से जल जीवन मिशन की प्रगति के बारे में जानकारी ली इस पीएचईडी विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभी तक जिले के 36 गांवों मेें कार्य पूर्ण हो चुका है और शेेष कार्यो जल्द पूरा कर लिया जाएगा। कलेक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीकाकरण के लक्ष्य समय पर पूरे करने पर जोर दिया। बैठक में जिला कलक्टर ने नि:शुल्क दवा योजना, नि:शुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
जिला कलेक्टर ने नि:शुल्क दवा योजना की प्रगती की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए की समय-समय पर नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्रो का निरीक्षण कर पर्चीयों से मिलाने करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने नि:शुल्क जांच योजना की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ को निर्देश दिए की जो सरकारी डॉक्टर नीजी जांच लेबों का संचालन कर रहे है उन पर उचित कार्यावाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना के लिए किसानो को जागरूक करने के लिए उपनिदेशक कृषि विभाग को किसानो के साथ मिटिंग बुलाने के लिए निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में कृषि क्षेत्र मेें किसानो की आय बढ़ाने के अपार संभावना है जिले में अमरूदों से संबंधित फूड प्रोसेसिंग यूनिट लागाने के लिए किसानो को जागरूक करे ताकि जिले के किसानो की आय में बढ़ोतरी हो। बैठक में जिला कलेक्टर ने सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिले में कितनी ई-मित्र प्लस मशीने अभी उपलब्ध है और किस मशीन से कितना ट्रांजेक्शन हुआ है इस के बारे में जानकारी ली।
बैठक में जिला कलेक्टर ने इंदिरा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना एवं इंदिरा रसोई के बारे में जानकारी लेकर इंदिरा रसोई में बनने वाले भोजन की क्वालिटी सुधारने एवं समय-समय पर विभाग के अधिकारियों द्वारा इंदिरा रसोई में भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए टोकन कटवाकर भोजन करने के निर्देश दिए। साथ ही राजकीय सामान्य चिकित्सालय परिसर में संचालित इन्दिरा रसोई में भोजन की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश सीएमएचओं को दिए।
इस अवसर पर मनरेगा के तहत रोजगार सृजन, जॉब कार्ड जारी करने, मानव दिवस सृजित करने, न्यूनतम मजदूरी, खाद्य सुरक्षा, ग्रामीण आवास, पेयजल, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, सामाजिक सुरक्षा, वृद्धों का कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति परिवारों को सहायता, कृषि कनेक्शन, भू खण्ड आवंटन, छात्रवृत्ति सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुये समय पर लोगों को लाभान्वित करवाने की बात कही। मुख्य आयोजना अधिकारी बी.एल. बैरवा ने सभी सूत्रों में अब तक अर्जित उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया।
वार्षिक कार्य योजनाओं में कार्य जोड़ने के निर्देश:-
इस अवसर पर जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने सभी विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि 5 जनवरी एवं 20 जनवरी आयोजित होने वाली ग्राम पंचायत की साधारण सभा की बैठक में जाकर अपने से संबंधित विभाग एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों से संबंधित विकास कार्यों का अनुमोदन ग्राम सभा की साधारण से करवा ले ताकि एसएफसी के नए बजट 2022-23 में उक्त कार्यो को करवाया जा सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी कार्यालयों से संबंधित विकास कार्य करवाने है उनके कार्यों को वार्षिक कार्य योजना के कार्यों में जुडवाने के निर्देश दिए।
15 सूत्रीय कार्यक्रम प्रगति की बैठक:-
इस अवसर पर अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा भी की गई। बैठक में कलेक्टर ने अल्पसंख्यकों के संबंध में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इसी प्रकार मदरसों में स्वास्थ्य शिविर लगवाने, सभी मदरसों में हमारी लाड़ो नवाचार कार्यक्रम आयोजित करने, अध्ययनरत विद्यार्थियों को पोषाहार दिए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, प्रगतिरत एवं स्वीकृत निर्माण कार्य, छात्रावास के संबंध में जानकारी ली।