जिला कलक्टर डाॅ. एस.पी. सिंह ने शुक्रवार को चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति की भेडोला ग्राम पंचायत के राजीव गांधी भारत निर्माण केन्द्र मेें रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की सार्वजनिक और व्यक्गित समस्यायें सुनी, उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा शिक्षा, सड़क, आंगनबाडी केन्द्र, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के बारे में फीडबैक लिया।
बडी संख्या में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत गेहूं दिलवाने की मांग की। जिला कलक्टर ने बताया कि इसके अन्तर्गत 69 प्रतिशत आबादी को ही जोड़ा जा सकता है। जो ज्यादा गरीब है, विधवा, दिव्यांग हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर इसका लाभ दिलवायें। अपात्र व्यक्ति खुद ही आवेदन कर अपना नाम कटवा ले। दूसरे के हक का अनाज खाना किसी भी दृष्टिकोण से ठीक नहीं है। 4 बीघा सिंचित या 8 बीघा असिंचित भूमि से बडी जोत वाले किसान को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता। ग्राम पंचायत में 182 परिवार बीपीएल, स्टेट बीपीएल और अन्त्योदय की श्रेणी में है तथा कई महीनों से लगातार राशन उठा रहे हैं। एक भी परिवार ने न तो पलायन किया, न ही मुखिया की मृत्यु के बाद नया आवेदन किया। इस प्रकरण को अजूबा मानते हुये जिला कलक्टर ने 3 दिन के भीतर विस्तृत जाॅंच करने के निर्देश रसद विभाग की प्रवर्तन अधिकारी को दिये। उन्होंने मुरारीलाल पुत्र भंवरलाल को इस योजना का लाभ देने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत का सम्पर्क रजिस्टर मांगा तो बताया गया कि आज तक बनाया ही नहीं गया। जिला कलक्टर ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस देने तथा भविष्य में सुधार नहीं होने पर चार्जशीट देने के निर्देश दिये।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के बारे में जिला कलक्टर ने विस्तार से जानकारी दी तथा ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि योजनाबद्ध कार्य करें। किसी विधवा का पेंशन फाॅर्म भरवाते समय ही उसके बच्चों के बारे में जानकारी लेकर उसी समय पालनहार का भी फाॅर्म भरवायें।
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिलवाने की माॅंग पर जिला कलक्टर ने कहा कि 2022 तक सभी को आवास मिल जायेगा। जिसके पास पहले से ही पक्का मकान है या 1 ही परिवार के 5 लोग आवास मांगे तो उन्हें देना सम्भव नहीं है। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को इस योजना में पात्र परिवारों की वरीयता के आधार वाली सूची राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर चस्पा करने के निर्देश दिये जिससे पात्र व्यक्ति को तसल्ली हो जाये कि 2022 तक उसे आवास मिल जायेगा और वह इधर-उधर न भटके। चालू वित्तीय वर्ष में इस ग्राम पंचायत में 21 आवास स्वीकृत हुये हैं तथा इन सभी को प्रथम किश्त मिल चुकी है। जिला कलक्टर ने मुकेश पुत्र मोहन माली और भरतलाल का नाम इस योजना की पात्रता सूची में जोड़ने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जिस घर में शौचालय नहीं है, 7 दिवस में फाॅर्म भरवाकर शौचालय निर्माण करवा दें। जिसने पहले निर्माण करवा लिया, उसे तत्काल भुगतान दिलवायें।
जिला कलक्टर ने बताया कि कुछ किसानों को जमाबंदी और आधार में मिसमैच होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। वे ई-मित्र पर जाकर त्रुटि ठीक करवा लें।
कुछ ग्रामीणों ने रास्तों पर अतिक्रमण होने या खेत व घर तक रास्ता नहीं होने की शिकायत की। इस पर जिला कलक्टर ने बताया कि सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण की सभी शिकायतें तहसीलदार को देकर 7 दिवस में इनकी जाॅंच कर अतिक्रमण पाये जाने पर हटाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि किसी के खेत में से रास्ता चाहिये तो 251 बी के अन्तर्गत उपखण्ड मजिस्ट्रेट के न्यायालय में जायें। उपखण्ड मजिस्ट्रेट रास्ता देने का निर्णय करेगा तो डीएलसी दर की दोगुना राशि जमा करवा कर रास्ता दे दिया जायेगा।
जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने, गैर कानूनी कार्य न करने और बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रस्तावित चुनावों को देखते हुये पुलिस समाजकंटकों की सूची बना रही है। पुलिस को इस सम्बन्ध में सहयोग करें, अपराधी के सम्बन्ध में समय रहते पुलिस को सूचना दें। झूंठे मुकदमें दर्ज न करवायें, ऐसा करने पर 6 माह की जेल होती है। स्थानीय सरपंच ने जिला कलक्टर का स्वागत किया और ग्रामीणों की ओर से आभार प्रकट किया।