जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ने संवेदनशीलता दिखाते हुए दुर्घटना में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाकर उपचार करवाया।
मिली जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर ग्राम भ्रमण एवं जनसुनवाई के लिए बोरदा जा रहे थे। मार्ग में तारणपुर के निकट बाइक दुर्घटना के कारण एक युवक गंभीर घायलावस्था में सड़क पर दिखाई दिखा। कलेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए अपनी गाड़ी रूकवाकर घायल को संभाला और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर दूसरे वाहन से घायल को मलारना चौड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के लिए पहुंचाया। साथ ही कलेक्टर ने खुद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलारना चौड़ पहुंचकर घायल का उपचार करवाया।