जयपुर: राजस्थान में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि हुई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने आज एलपीजी की कीमतों का रिव्यू करने के बाद कॉमर्शियल उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनियों ने बीती रात कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर पर 6 रुपए बढ़ाए है। इस साल पहली बार कीमतों में बढ़ोतरी की है, जबकि इससे पहले जनवरी-फरवरी के महीने में कीमतों में कटौती की थी।
राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि कंपनियों की ओर से जारी रेट लिस्ट में आज से राजस्थान में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 6 रुपए बढ़ा दिए गए है। इस बढ़ोतरी के बाद आज से यानि 01 मार्च 2025 कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार में 1824.50 रुपए की जगह 1830.50 रुपए में मिलेगा। इससे पहले कंपनियों ने जनवरी में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 14.50 रुपए और फरवरी में 6 रुपए की कटौती की थी। जबकी घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।