नई दिल्ली: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपनी दूसरी गारंटी जारी की है। कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बुधवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेस में ‘जीवन रक्षा योजना’ गारंटी का एलान किया है। इस योजना के तहत सभी नागरिकों का 25 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज होगा। अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान देश में एक मात्र राज्य है कि जहां सभी लोगों के लिए 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर है।
सभी राज्यों में इसे लागू करना चाहिए। दिल्ली में कांग्रेस जीती तो यहां ये योजना लागू की जाएगी। दिल्ली में कांग्रेस की ये दूसरी गारंटी है। इससे पहले कांग्रेस ने ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत हर महिला को हर महीने 2500 रुपये देने का एलान किया था। पिछले दो विधानसभा चुनावों में दिल्ली में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है।