नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में सोमवार को स्थगन प्रस्ताव दिया है। उन्होंने अमेरिका से निर्वासित किए गए भारतीय नागरिकों के मामले में भारत सरकार की प्रतिक्रिया पर चर्चा करने की मांग की है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दावा किया है कि अमेरिका के अनुमान के अनुसार लगभग सवा सात लाख भारतीय बिना दस्तावेज के अमेरिका में रह रहे हैं।
फिलहाल करीब 24 हजार नागरिकों को डिटेंशन गृह में रखा गया है। वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव दिया है। उन्होंने महाकुंभ में हुई भग*दड़ पर चर्चा की मांग की है। प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में पिछले दिनों भगदड़ मच गई थी। इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे, जबकि कुछ लोगों की मौ*त हो गई थी। इसके बाद इस मामले पर राजनीति गरमा गई।