नई दिल्ली: कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने वन नेशन, वन इलेक्शन विधेयक को वापस लेने की मांग की है। विपक्ष ने इस विधेयक को संविधान पर ह*मला बताया है। सांसद जयराम रमेश ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक को पूरी तरह खारिज करती है। जयराम रमेश ने कहा कि हम इस विधेयक को सदन में रखे जाने का वि*रोध करेंगे और इसे जेपीसी को भेजने की मांग करेंगे। हम इस विधेयक को असंवैधानिक मानते हैं।
जयराम रमेश का कहना है कि कांग्रेस पार्टी वन नेशन वन इलेक्शन को लोकतंत्र और जवाबदेही के बुनियादी स्वरूप के खिलाफ मानती है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि ये संविधान को खत्म करने का एक और ष*डयंत्र है। अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट किया है कि एक देश-एक चुनाव का फैसला सच्चे लोकतंत्र के लिए घा*तक साबित होगा।
ये देश के संघीय ढांचे पर भी एक बड़ी चोट करेगा। इससे क्षेत्रीय मुद्दों का महत्व खत्म हो जाएगा और जनता उन बड़े दिखावटी मुद्दों के मायाजाल मे फंसकर रह जाएगी, जिन तक उनकी पहुँच ही नहीं है।