नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों में वह अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज जिस तरह से उत्तर प्रदेश और पूरे देश में राजनीतिक और सामाजिक तना*व बढ़ रहा है, जिस उद्देश्य को लेकर इंडिया गठबंधन बनाया गया।
आज प्रश्न अपने संगठन या अपने पार्टी को बढ़ाने का नहीं बल्कि समय है हम सबको मिलकर संविधान को बचाने का, भाईचारे को बचाने का। उन्होंने कहा कि इन उद्देश्यों को लक्ष्य में रखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सभी सदस्यों से चर्चा और कांग्रेस अध्यक्ष से सहमति लेकर हमने निर्णय लिया है कि यूपी में कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जीतने में मदद करेगी।
इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा था कि बात सीट की नहीं जीत की है। इसी रणनीति के तहत इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश यादव का ये ट्वीट ऐसे समय आया जब पिछले कई दिनों से कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे पर खींचतान की चर्चा जोरों पर थी। यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होंगे।