कांग्रेस की पहली सूची आज हो सकती है जारी
कांग्रेस के पहली सूची आज हो सकती है जारी, थोड़ी देर में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 35 से 40 उम्मीदवारों की पहली सूची हो सकती जारी, राहुल गांधी का वायनाड से लड़ना तय, राजनांदगांव से भूपेश बघेल को टिकट, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू को टिकट, बेंगलुरु ग्रामीण से डीके सुरेश को टिकट, वहीं तिरुवंतपूरम से शशि थरूर को टिकट।