राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार का काउंडटाउन शुरू हो चुका है। आज दोपहर 3:15 बजे राजभवन में विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कुछ देर में राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलेंगे और 20 से ज्यादा मंत्रियों की सूची सौंपेंगे। इसके बाद मंत्री बनने वाले विधायकों को फोन जाना शुरूहो जाएगा। इसी बीच सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनियां फिलहाल मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे। लेकिन सरकार और पार्टी से जुड़े मसलों और 2024 के चुनाव में इन दोनों की भूमिका सक्रिय रहेगी।
विभागों के वितरण का काम भी अगले 1-2 दिन में पूरा होगा। मुख्यमंत्री संभवतः गृह विभाग अपने पास रखना चाहते है लेकिन आलाकमान गृह विभाग किसी वरिष्ठ मंत्री को देने के मूड में है। छत्तीसगढ़ में भी गृह विभाग उप मुख्यमंत्री को मिल चुका है। माना जा रहा मध्यप्रदेश में भी संभवतः गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास नहीं रहेगा। सूत्रों के अनुसार आलाकमान राजस्थान में यह जिम्मेदारी किरोड़ी लाल मीणा या दीया कुमारी को दे सकता है।