4 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर होगी मतगणना
जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीनों चरणों के मतदान की गणना 4 सितम्बर को जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, साहूनगर में होगी। पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की मतगणना सुबह 9 बजे से तथा जिला परिषद सदस्यों के चुनाव की मतगणना दोपहर 1 बजे से होगी। मतगणना के लिए गंगापुर सिटी और बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र के मतगणना कक्ष में 14 टेबल तथा शेष पंचायत समिति क्षेत्रों के मतगणना कक्ष में 7-7 टेबल लगेगी। मतगणना केन्द्र भवन के कमरा नम्बर 18 (ग्राउंड फ्लोर) में गंगापुर सिटी, कमरा नम्बर 22 (फर्स्ट फ्लोर) में बामनवास, कमरा नम्बर 5 (ग्राउंड फ्लोर) में बौंली, कमरा नम्बर 11 (ग्राउंड फ्लोर) में मलारना डूंगर, कमरा नम्बर 26 (फर्स्ट फ्लोर) में सवाई माधोपुर, कमरा नम्बर 29 (फर्स्ट फ्लोर) में चौथ का बरवाड़ा तथा कमरा नम्बर 10 (ग्राउंड फ्लोर) में खण्डार पंचायत समिति क्षेत्र की मतगणना होगी।
2 एक्टिव केस नेगेटिव होने के साथ ही सवाई माधोपुर फिर हुआ कोरोना मुक्त
2 एक्टिव कोरोना मरीजों की आज मंगलवार नेगेटिव होने के साथ ही सवाई माधोपुर जिला एक बार पुनः कोरोना मुक्त हो गया है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले के पुनः कोरोना मुक्त होने पर सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स, वैक्सीनेशन करवा चुके सभी नागरिकों की प्रशंषा की है तथा आगे भी राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन की पूर्ण पालना करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि 18 साल से अधिक आयु का प्रत्येक व्यक्ति कोविड-19 टीके की दोनों डोज निर्धारित अन्तराल पर लगवा लें। अभी कोरोना का प्रकोप नहीं है लेकिन दुर्भाग्य से तीसरी लहर आयी तो यह टीकाकरण ही हम सबकी रक्षा करेगा। उन्होंने जिलेवासियों से आग्रह किया कि पूरी सतर्कता बरतते हुए जिले को सतत कोरोना मुक्त रखने की दिशा में अपना सहयोग प्रदान करें। इसके लिए प्रोटोकॉल एवं एडवाइजरी की पालना के साथ ही समय पर टीकाकरण करवाने के लिए भी आग्रह किया है।
श्वेता गुप्ता ने यश दिव्यांग सेवा संस्थान एम.आर. होम का किया निरीक्षण
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने यश दिव्यांग सेवा संस्थान एम.आर. होम, रणथम्भौर रोड़, सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया। सचिव ने निरीक्षण के दौरान एम.आर. होम पर स्टॉप की स्थिति, दिव्यांग बालकों को दी जाने वाली सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, पर्याप्त ओढ़ने-बिछाने की व्यवस्था, दिव्यांग बालकों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की। सचिव ने मौके पर उपस्थित संस्थान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास गुर्जर को दिव्यांग बालकों के कक्षों में बेहतर साफ-सफाई रखने, ओढ़ने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश दिए। संस्था में प्रतिमाह बालकों के स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर की विजिट, संस्था में प्राथमिक उपचार किट, रसोई में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनदान, संस्था के परिसर को सर्दियों में गर्म एवं गर्मियों में ठण्डा रखने की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश प्रदान किए। संस्था में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का विवरण बोर्ड पर अंकित करने के भी निर्देश प्रदान किये। कोविड-19 माहमारी को मध्यनजर संस्थान में आवासित दिव्यांग बालकों एवं कर्मचारीगण हेतु सेनेटाईजर, मास्क एवं फेस मास्क का प्रयोग करने हेतु निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर एम.आर. होम के प्रिन्सिपल बृजराज शर्मा, स्पेशल एजूकेटर नितेश शर्मा, फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर जितेश पहाडिया आदि उपस्थित थे।