राजस्थान में 3 दिसंबर को होगी मतगणना
राजस्थान में 3 दिसंबर को होगी मतगणना, 199 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 36 मतगणना केंद्रों पर 1121 एआरओ की लगाई गई ड्यूटी, मतगणना स्थल और आप – पास के क्षेत्र में किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, केंद्रीय सुरक्षा बल और आरएसी की व्यापक की जाएगी तैनाती, राजस्थान के लिए की गई त्रि – स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था, जिससे मतगणना स्थल पर नहीं होगी किसी तरह की कोई बाधा, केंद्रीय पुलिस बलों की 40 कंपनियां करेगी ईवीएम की सुरक्षा, आरएसी की 36 कंपनियां मतगणना केंद्रों पर रहेगी तैनात, आरएसी की 99 कंपनियां सभी जिलों में कानून – व्यवस्था को लेकर रहेगी तैनात, राजस्थान विधानसभा चुनाव – 2023 में कुल 4 लाख 36 हजार 664 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट का किया है इस्तेमाल, जिसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के 49 हजार 365, दिव्यांग श्रेणी के 11 हजार 656, आवश्यक सेवाओं के 4 हजार 427 और प्रकिया में जुटे 3 लाख 71 हजार 166 मतदाता है शामिल।