Tuesday , 2 July 2024
Breaking News

कमल सरोवर तालाब पर पानी पीने से गौवंश की हुई मौत

बहरावंडा खुर्द कस्बे में स्थित कमल सरोवर मॉडल तालाब में जहरीले पानी से जलीय जीवों के मृत होने के बाद मंगलवार को एक लावारिस गौवंश द्वारा तालाब का पानी पीने से गौवंश की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गौवंश तालाब के पास ही चर रही थी। गोवंश के चरने के साथ ही तालाब में जहरीले पानी को ली लिया। कुछ देर बाद ही गाय थोड़ी आगे चलकर तालाब के पानी के किनारे ही गिर गई। साथ ही जगह पर जोर-जोर से पैरों को पीटने लग गई। वहीं गौ भक्तों ने मौके पर ही पशु कंपाउंडर को सूचना दी गई। कार्यवाहक पशु चिकित्सा अधिकारी बहरावंडा खुर्द सुरेंद्र कुमार मीणा द्वारा तालाब किनारे पड़ी गाय का उपचार किया गया। सुबह करीब 11.30 गाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटनाक्रम की ग्राम पंचायत बहरावंडा खुर्द को सूचना मिलते ही उन्होंने आनन फानन में कचरा उठाने वाली गाड़ी के साथ तीन सफाई कर्मियों को तलाब पर भेजा गया।

 

Cow died after drinking water from Kamal Sarovar pond

 

उन्होंने मृत गोवंश को गाड़ी में रखकर गुपचुप तरीके से रणथंभौर राष्ट्रीय अभ्यारण की सुरक्षा दीवार के समीप ले गए और वहां पहले से मौजूद कचरे के ढेर पर मृत गोवंश को डाल दिया। इस मामले में तालाब पर 6 दिन बाद भी सुरक्षा के लिए ना तो तारबंदी और जाल लगाया गया है, वहीं ना ही इसके जहरीले पानी को खाली करवाया गया है। ऐसे में जलीय जीवों के बाद यहां पालतू पशुओं की मौत भी होना शुरू हो गई है। जहां पर मृत गोवंश को डाला गया वहां पर रणथंभौर राष्ट्रीय अभ्यारण की सुरक्षा दीवार में करीब 10 फीट का अवैध रास्ता बना हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि इस अवैध रास्ते से रणथंभौर राष्ट्रीय अभ्यारण के बाघ एवं अन्य वन्य जीव तालाब पर पानी पीने के लिए आते जाते हैं। मृत गोवंश को जंगली जानवरों द्वारा खाने से उनमें संक्रमण फैलने की आशंका है। कस्बे के खुले तालाब में कीटनाशक की वजह से जलीय जीवों व पालतू पशुओं की मौत से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इसके लिए ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पशुधन सहायक छाण सुरेन्द्र मीना ने बताया कि गाय की गंभीर हालत को देखने गया था। गाय के मुंह से झाग आ रहे थे लक्षणों को देखते हुए गाय के शरीर में जहर गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version