जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर उलियाना गांव में मेहंदी मीणा को जिंदा जलाने की घटनास्थल पर भाकपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमेटी के निर्देश पर पार्टी प्रतिनिधिमंडल आज रविवार को उलियाणा गांव में मृतक मेहंदी देवी मीणा के घर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव रामगोपाल गुणसारिया, किसान सभा जिला अध्यक्ष कानजी मीणा, किसान सभा तहसील अध्यक्ष विजयराम मीणा, उपाध्यक्ष मीठालाल, फोटू मीना आदि ने थानाधिकारी चंद्रभान सिंह की मौजूदगी में धर्मराज मीणा और धर्मसिंह मीणा जो कि मृतक के पुत्र है उन्होनें घटनाक्रम की जानकारी दी।

सीपीआई प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के पुत्रों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिलाया। पार्टी का प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल जहां मेहंदी देवी को जिंदा जलाया गया उस स्थान को देखा एवं प्रत्येक कमरों की जानकारी ली। पार्टी ने प्रशासन और सरकार से दोषियों को कठोर सजा दिलाने की मांग की। साथ ही प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे मृतकका महेंदी देवी के पुत्रों को आर्थिक सहायता देने की मांग की।