नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में आज रविवार को ध*माके की तेज आवाज सुनाई दी गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। यह ध*माका केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्कूल की दीवार के पास हुआ है। ब*म ध*माके के तत्काल बाद धुएं का एक बड़ा गुबार भी देखा गया। इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में द*हशत का माहौल फैल गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई और पीटीआई दोनों ने ही इस खबर की पुष्टि भी कर दी है।
घटना के एक चश्मदीद ने एएनआई से पूरे मामले के बारे में बताया है। घटनास्थल पर एनएसजी कामांडो के एक दल को भी तैनात किया गया है। घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने एएनआई से कहा कि यह घटना रविवार सुबह पौने सात बजे हुई है। हमें लगा कि जैसे कोई बिल्डिंग गिरी हो या सिलेंडर फटा हो। जब हमने देखा तो धुंए का गुबार था। आस पास दुकानों के शीशे भी टूटे हुए थे। कोई सोच भी नहीं सकता था कि यहां कुछ ऐसा हो सकता है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को ब्ला*स्ट से पहले इसकी सूचना मिली थी। पुलिस और दमकल विभाग के टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन मौके पर ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया। फिलहाल दिल्ली पुलिस कॉल की जांच में जुटी हुई है। दिल्ली फायर सेवा विभाग के दमकल कर्मी भी मौके पर मौजूद हैं।
दिल्ली पुलिस ने की धमाके की पुष्टि:
दिल्ली पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह 7 बजकर 47 मिनट पर पीसीआर को सूचना मिली कि सेक्टर 14 रोहिणी के सीआरपीएफ स्कूल के पास बहुत तेज आवाज के साथ वि*स्फोट हुआ। सूचना पर एसएचओ, पीवी और स्टाफ मौके पर पहुंच गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जहां सीआरपीएफ स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त पाई गई और दुर्गंध आ रही थी। पास की दुकान और दुकान के पास खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। क्रा*इम, एफएसएल टीम और ब*म निरोधक दस्ते मामले की जांच में जुटी है।