नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रविवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्ज़ाम टेस्ट (Common University Entrance Test) (CUET) के नतीजे (CUET UG Result) जारी कर दिए हैं। एनटीए (National Testing Agency) ने एक पब्लिक नोटिस जारी कर बताया है कि कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी का एग्ज़ाम हाइब्रिड मोड में आयोजित कराया था।
यानी छात्रों के पास परीक्षा देने के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट या फिर पेन-पेपर मोड दोनों का ही विकल्प मौजूद था। एनटीए ने सीयूईटी टेस्ट 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई 2024 को आयोजित कराया था। इस टेस्ट में कुल 13.48 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
सीयूईटी की परीक्षाओं को भारत में कुल 379 शहरों और देश के बाहर कुल 26 शहरों में आयोजित कराया गया था। एनटीए के अनुसार अगर परीक्षार्थी को रिजल्ट को लेकर कोई शिकायत दर्ज करानी है तो वो 24 घंटों के बीतर rescuetug@nta.ac.in पर अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।