25 लाख की लॉटरी का लालच देकर ह*ड़पे 6 लाख, गैं*ग के एक सदस्य को दबोचा
सवाई माधोपुर: सायबर क्रा*इम पुलिस सवाई माधोपुर की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की गई कार्रवाई, पुलिस ने 25 लाख की लॉटरी का लालच देकर परिवादी से 6 लाख रुपए ह*ड़पने वाली गैं*ग के एक सदस्य को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी लालजी सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह निवासी सीधी जिला शहडोल मध्य प्रदेश को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी को दादर जिला शहडोल मध्य प्रदेश से किया डि*टेन, पूछताछ के बाद आरोपी को किया गिर*फ्तार, सायबर ठ*गी द्वारा पीड़ित को लालच देकर अपने विभिन्न खातों में 25 लाख की लॉटरी का लालच देकर 6 लाख 52 हजार हड़*पे थे।