अमेरिका: अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मिल्टन तूफान की वजह से अभी तक कुल 16 लोगों की मौ*त हो गई है। अधिकारियों ने आने वाले दिनों में मौ*त के आंकड़ों में बढ़ोतरी की आशंका भी जताई है। फ्लोरिडा के कानून प्रवर्तन विभाग ने बीबीसी के यूएस न्यूज पार्टनर सीबीएस न्यूज को मृ*तकों की संख्या की पुष्टि की है।
वहीं फ़्लोरिडा के एक अपार्टमेंट परिसर से करीब 400 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। अपार्टमेंट में लगभग 2000 लोग रहते थे। बुधवार को मिल्टन तूफान अमेरिका के फ़्लोरिडा से टकराया था। जिसके बाद कई इलाकों में पानी भर चुका है। इसके साथ ही 30 लाख से भी अधिक घरों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। फ्लोरिडा के सेंट पीटर्सबर्ग में पीने का पानी नहीं आ रहा है।
अधिकारियों को मिल्टन तूफान से मची तबाही के बाद पानी की सप्लाई को रोकना पड़ा है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ये तूफान जान*लेवा साबित हो सकता है और तेज हवाओं के साथ अचानक बाढ़ आ सकती है। यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर के अनुसार हालिया सालों में उत्तरी अटलांटिक में ये सबसे शक्तिशाली तूफान है।