बेटियां बेटों से किसी भी तरह से कम नहीं होती है। इस संबंध में लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करते हुए बेटियों को आगे बढाने की दिशा में जागरूकता के साथ कार्य किया जाए। यह बात बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी.सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं एनजीओ के सदस्यों से कही।
टास्क फोर्स की बैठक जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी.सिंह की अध्यक्षता, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी एवं एडीएम महेन्द्र लोढा की उपस्थिति में हुई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से बेटियों को पढाने तथा इसके लिए सामूहिक प्रयास करने पर जोर दिया।
बैठक में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर दसवीं एवं 12 वीं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणामवाली बालिकाओं को सम्मानित करने के लिए सूची उपलब्ध करवाने एवं सबसे कम ड्राप आउट वाले विद्यालयों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इसी प्रकार पंचायत एवं ब्लाॅक स्तर पर ब्रांड एंबेसेडर के लिए नाम उपलब्ध करवाने, पंचायत एवं ब्लाॅक स्तर पर बालिका जन्मोत्सव के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में विद्यालयों में शिकायत पेटिका एवं सेफ्टी काॅर्नर बनाने, आपातकालीन टोल फ्री नंबर, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से स्लोगन आदि के लेखन कर जागरूकता बनाने पर चर्चा की गई। विद्यालयों में पौधरोपण के बाद पौधों के नाम लगाने वाली बेटियों के नाम पर रखने, जागरूकता कार्यशाला आयोजन किए जाने तथा किशोरी स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन पर चर्चा कर निर्देश दिए गए। बैठक में स्कूलों में टाॅयलेट साफ सुथरे रखने, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संबंध में लोगों को जुडाव बढाने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता की सहायक निदेशक राशि, सीडीपीओ प्रियंका शर्मा, पीसीपीएनडीटी के आशीष गोत्तम, महेश कुमार गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, मंजू जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने भी विचार व्यक्त करते हुए कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने पर जोर दिया।