“डीसी मीना को डॉक्टरेट की उपाधि”
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के हिंदी विभाग के जे.आर.एफ. शोधार्थी धूलचन्द मीना को पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. किशोरीलाल रैगर के निर्देशन में विधिवत रूप से हिंदी दलित-लेखन एवं रत्नकुमार सांभरिया का साहित्य एक अध्ययन विषय पर डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है।
धूलचन्द मीना राजस्थान से पहले जे.आर.एफ.शोधार्थी है जो वरिष्ठ कथाकार रत्नकुमार सांभरिया के साहित्य पर पी-एच. डी. शोध कार्य किया है। धूलचन्द के 15 से अधिक शोध आलेख व 60 से अधिक कविताएँ राष्ट्रीय,अन्तरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं,समाचार पत्रों में छप चुके हैं। मीना 20 से अधिक संगोष्ठियों में पत्र वाचन कर चुके हैं। अभी ये अनवरत रूप से समसामयिक विषयों पर मौलिक कविता सृजन कर रहे हैं। धूलचन्द मीना सवाई माधोपुर जिले के बोंली तहसील के समीपवर्ती हनुत्या गाँव के निवासी हैं।
“पोक्सो एक्ट में दस वर्ष का कारावास”
जिला पोक्सो न्यायालय ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दस वर्ष के कठोर कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई है।
विशेष लोक अभियोजक अनिल जैन ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र राजपूत गंगापुर सिटी को 376 आईपीसी के तहत दस वर्ष का कठोर कारावास व 20 हजार जुर्माना, 354क आईपीसी के तहत दो वर्ष का कठोर कारावास व दस हजार जुर्माना, व 456 आईपीसी के तहत एक वर्ष का कठोर कारावास व पाँच हजार जुर्माना से दण्डित किया है।
“मंदबुद्धि युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज”
बामनवास थाना क्षेत्र के गोठ गांव में एक मंदबुद्धि युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार दुष्कर्म पीड़िता युवती के भाई द्वारा थाने में एक प्राथमिकी के माध्यम से गांव के ही किरोड़ी लाल माली पुत्र नाराण्या माली के खिलाफ उसकी मंदबुद्धि बहन के साथ घर में घुसकर जबरन बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है। थाना अधिकारी नरेश कुमार मीणा ने बताया कि पीड़ित युवती के भाई द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया है एवं इसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक पार्थ शर्मा द्वारा की जा रही है।