नई दिल्ली: बीजेपी ने बीते शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी के एक्स हैंडल पर साझा सूची के अनुसार कपिल मिश्रा को करावल नगर से और हरीश खुराना को मोती नगर से टिकट दिया गया है। इससे पहले, शुक्रवार को भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत बाकी सदस्य भी मौजूद थे।
भाजपा ने पहली सूची 4 जनवरी को जारी की थी। इसमें 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। इसमें अपनी वि*वादित टिप्पणियों से चर्चा में आए बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश विधूड़ी को कालकाजी से टिकट दिया गया था, जहां से मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव लड़ रही हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 एक चरण में होंगे और सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। जबकि, परिणाम 8 फरवरी को घोषित होगा।