नई दिल्ली: दिल्ली की पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा ने हार मान ली है। अवध ओझा ने कहा कि जनता ने सम्मान दिया और मैं दूसरे स्थान पर हूँ। पहली बार राजनीतिक पारी शुरू की और मैं इस उपलब्धि से खुश हूँ।
बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी ने इस सीट पर जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी ने पूर्व डिप्टी सीएम और पटपड़गंज सीट से मौजूदा विधायक मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतारा था। मनीष सिसोदिया ने भी जंगपुरा सीट से अपनी हार मान ली है।