नई दिल्ली: दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि वह 600 वोट से हार गए हैं। नतीजों पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा सीट पर हमने मेहनत से चुनाव लड़ा और करीब 600 वोट से हारे है।
जो जीते हैं उनको बधाई। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट पर बीजेपी के तरविंदर सिंह से हारे। सिसोदिया ने इन चुनावों में अपनी सीट बदली दी थी। वहीं, कांग्रेस के फरहाद सूरी तीसरे नंबर पर रहे हैं।