नई दिल्ली: दिल्ली की छह सीटों के परिणाम अभी तक चुनाव आयोग ने जारी कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी ने दो और बीजेपी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है। दिल्ली की शालीमार बाग सीट से बीजेपी की रेखा गुप्ता ने चुनाव जीत लिया है।
राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत हासिल की है। संगम विहार से पार्टी के चंदन कुमार चौधरी और त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता ने जीत दर्ज की है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के वीरेंद्र सिंह कादियान और कोंडली सीट से कुलदीप कुमार ने जीत दर्ज की है।