नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ वोट डाला है। अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटे और अपने माता-पिता के साथ नई दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर पहुंच कर वोट डाला है। उनके माता-पिता व्हील चेयर पर वोट देने पहुंचे है। दिल्ली में मतदान जारी है।
चुनाव नतीजे 8 फरवरी को घोेषित होंगे। कहा जा रहा है कि इस बार आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है। मतदान से ठीक पांच दिन पहले आम आदमी पार्टी के सात विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने वालों में से किसी भी नेता को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया था।