आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई कथित मार*पीट को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उन्हें इस संबंध में कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उत्तरी दिल्ली के डीसीपी मुकेश कुमार मीणा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा है कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस थाने पहुंची थीं, लेकिन वो बाद में शिकायत देने की बात कहकर वहां से चली गईं।
पुलिस के अनुसार सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर एक महिला कॉलर ने पीसीआर पर कॉल की थी और बताया था कि मुख्यमंत्री आवास में उन पर हमला हो रहा है। इस कॉल के कुछ देर बाद ही स्वाति मालीवाल थाने पहुंच गईं थीं। पुलिस की डायरी में पीसीआर कॉल के साथ जो नंबर दर्ज है वो स्वाति मालीवाल का ही नंबर है।
कॉलर के हवाले से पीसीआर कॉल एंट्री में दर्ज है, “लेडी कॉलर बोल रही हैं कि मैं अभी सीएम के घर पर हूं, उन्होंने अपने पीए विभव कुमार से मुझे बुरी तरह पिटवाया है।” इस घटना के बाद जहां बीजेपी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को घेरा है। वहीं अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ़ से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। स्वाति मालीवाल ने भी इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है।
#WATCH | Delhi: DCP (North) Manoj Meena says, “We received a PCR call at 9:34 AM wherein the caller said that she has been assaulted inside the CM residence. Accordingly, local police responded to the call, and SHO and the local police reached the spot. After some time, MP Swati… pic.twitter.com/KJHWtq5iLC
— ANI (@ANI) May 13, 2024
बीबीसी न्यूज एजेंसी ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी। नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि, “अरविंद केजरीवाल के उकसाने पर उनके निजी सचिव ने अपनी ही पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया है, अभद्र व्यवहार किया है। ये सब कुछ मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उनके अधिकारिक आवास पर हुआ है। ये शर्मसार करने वाली बात है।”
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)