अमेरिका: डेमोक्रेट ने ट्रंप पर ‘शीतयु*द्ध’ में हार मानने का आरोप लगाया है। डेमोक्रेट सासंद स्लॉटकिन ने कहा कि शीत यु*द्ध के दौरान बचपन बिताने वाली एक शख्स के रूप में मैं रीगन की शुक्रगुजार हूं जो 1980 के दशक में राष्ट्रपति थे। ट्रंप की नहीं। उन्होंने कहा कि मैं चीनी या रूसी नेतृत्व की बजाय अमेरिकी नेतृत्व को प्राथमिकता दूंगी। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन रिपब्लिकन पार्टी से थे और उनकी मौ*त के 20 साल बाद भी वह रिपब्लिकन समर्थकों में बहुत लोकप्रिय हैं और बहुत से लोग मानते हैं कि उनके कार्यकाल में अमेरिका तेजी से आगे बढ़ा।
ट्रंप मंदी की ओर ले जाएंगे:
ट्रंप के भाषण का जवाब देते हुए स्लॉटकिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे प्रचारित मुद्दे, आप्रवासन, पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ढीले ढाले आप्रवासन सिस्टम को ठीक किए बिना सीमा की सुरक्षा करना, बीमारी की बजाय लक्षण का इलाज करने जैसा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका आप्रवासियों का देश है।
हमें एक ऐसे सिस्टम की जरूरत है जो काम के लायक हो और हमारी अर्थव्यवस्था की जरूरतों पर केंद्रित हो, जो जो बेहतरीन लोगों को आने और कानूनी रूप से काम कनरे की इजाजत देता हो। उन्होंने आरोप लगाया है कि ट्रंप हमें सीधे मंदी की ओर ले जाएंगे।