घने कोहरे के बीच सर्दी का सितम
कोटा: घने कोहरे के बीच सर्दी का सितम, कोटा में आज सुबह से ही छाया हुआ है घना कोहरा, पश्चिमी विक्षोभ के चलते गलन और ठंड का असर भी ज्यादा, देर रात सांगोद सहित कोटा के आसपास के इलाकों में हुई हल्की बारिश भी, लोग सुबह गाड़ियों कि हैड लाइट जलाकर वाहन चलाते दिखे।