Sunday , 13 April 2025
Breaking News

हीटवेव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, आमजन के लिए एडवाइजरी जारी

सवाई माधोपुर: जिले में लगातार बढ़ते तापमान और संभावित हीटवेव के खतरे को देखते हुए आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा आमजन की सुरक्षा हेतु एडवाइजरी जारी की गई है। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने नागरिकों से अपील की है कि गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतें और एडवाइजरी का पालन करें। उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, ओआरएस, लस्सी, नींबू पानी, छाछ जैसे घरेलू पेयों का सेवन करें और खुद को हाइड्रेट रखें। हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें और बाहर निकलते समय सिर को कपड़े, टोपी या छतरी से ढकें। आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मे और त्वचा की सुरक्षा के लिए सनस्क्रीन का उपयोग करें।

 

 

District administration is alert regarding heatwave, advisory issued for general public

 

 

लू के लक्षण एवं उपचार:

जिला कलक्टर ने बताया कि लू लगने के प्रमुख लक्षणों में सिरदर्द, थकावट, अत्यधिक प्यास, जी मिचलाना, सिर चकराना और शरीर का ताप बढ़ना शामिल है। ऐसे में प्रभावित व्यक्ति को तुरंत छांव में रखें, गीले कपड़े से शरीर ठंडा करें, ओआरएस या नींबू पानी दें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं। गंभीर स्थिति में 100 नंबर पर कॉल करने की सलाह दी गई है।

 

 

 

 

श्रमिकों व पशुओं के लिए विशेष निर्देश:

नियोक्ताओं से अपील की गई है कि कार्य स्थलों पर ठंडे पेयजल, छाया, प्राथमिक उपचार किट, ओआरएस व आइस पैक की व्यवस्था करें। श्रमिकों से सीधी धूप से बचने और भारी कार्य सुबह-शाम के ठंडे समय में करने का अनुरोध किया गया है। पशुपालकों को सलाह दी गई है कि पशुओं को छाया में रखें, ठंडा व स्वच्छ पानी उपलब्ध कराएं और दोपहर 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच उनसे कार्य न लें। शेड को पुआल या चूने से ढकें और गर्मी से राहत के लिए पानी का छिड़काव करें।

 

 

क्या न करें यह रखें ध्यान:

दोपहर 12 से 3 बजे तक धूप में बाहर न निकलें। नंगे पांव बाहर न जाएं। दिन के सबसे गर्म समय में खाना पकाने से बचें। श*राब, चाय, कॉफी और सोडा जैसे पेय पदार्थों से परहेज करें। बासी व भारी प्रोटीन युक्त भोजन न करें। जिला कलक्टर ने नागरिकों से आग्रह किया है कि प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी को गंभीरता से लेते हुए अपने और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Those who contributed towards wildlife conservation were honored in sawai madhopur

वन्यजीव सरंक्षण की दिशा में योगदान देने वालों को किया सम्मानित

सवाई माधोपुर: बाघ और पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर करने वाले चौथे रॉयल रणथंभौर …

Ranthambore International Tiger Week inaugurated Sawai Madhopur News

रणथंभौर इंटरनेशनल टाइगर वीक का हुआ शुभारंभ

रणथंभौर इंटरनेशनल टाइगर वीक का हुआ शुभारंभ     सवाई माधोपुर: चौथा रॉयल रणथंभौर इंटरनेशनल …

Specially abled person Mohammad Shakir becomes an example of self-reliance in Sawai Madhopur

विशेष योग्यजन मोहम्मद शाकिर बने आत्मनिर्भरता की मिसाल

सवाई माधोपुर: राज्य सरकार द्वारा संचालित विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना न केवल जरूरतमंदों को आर्थिक …

Women associated with Rajivika became an example of self-reliance in sawai madhopur

राजीविका से जुड़ी महिलाएं बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल

सवाई माधोपुर: राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के अधीन संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन …

Solar pump plants will establish new dimensions in the irrigation sector sawai madhopur news

सोलर पंप संयंत्रों से सिंचाई क्षेत्र में स्थापित होंगे नये आयाम

सवाई माधोपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में राज्य सरकार किसानों को स्वावलंबी …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !