“भविष्य की उड़ान” संवाद कार्यक्रम : जिले में बेटियों के लिए शुरू हो रही है निःशुल्क लाईब्रेरी
“भविष्य की उड़ान” संवाद कार्यक्रम के तहत जिले की बेटियों के सुनहरे भविष्य निमार्ण के लिए नई लाईब्रेरियों की स्थापना एवं कैरियर गाईडेन्स के सेमीनार जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक ब्लॉक पर आयोजित की जा रहे है। इस संवाद कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अन्य परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाली छात्राओं से संवाद कर कैरियर गाईडेन्स के संबंध मे जानकारी प्रदान की जाती है।
“भविष्य की उड़ान” संवाद कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सूरवाल में बेटियों के लिए नव स्थापित लाईब्रेरी का जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी द्वारा औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लेकर वहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही बालिकाओं से संवाद किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य ओम प्रकाश साहू ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा लाईब्रेरी में उपस्थित बालिकाओं में निष्ठा गुप्ता, दीक्षा गुप्ता, मनीषा मीना, पूजा मीना, विद्या मीना, रजिया बानो, जीनत बानो, शेख अल्फिया बानो, ममता मीना, रामफूल मीना, श्वेता मीना, खुशी जैन और निकिता मीना आदि से लाइब्रेरी के संबंध में चर्चा की गई। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे प्रशासनिक सेवा, रीट, प्रयोगशाला सहायक, कनिष्ट लिपिक आदि की तैयारी कर रही बालिकाओं को सम्बलन प्रदान किया। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर टिप्स दिए। कलेक्टर ने उपस्थित बालिकाओं से डे-टू-डे अच्छी आदते और अच्छी बाते एक डायरी बनाकर नोट करने तथा समय निकालकर उनका अवलोकन करें एवं अपना लक्ष्य निर्धारित कर नियमित रूप से अध्ययन करने के लिए कहा।
साथ ही उन्होंने बालिकाओं को नियमित रूप से लाइब्रेरी आने तथा लाइब्रेरी में 10 से 12 घंटे व्यतीत करने की सलाह दी। कलेक्टर ने कहा कि जो बच्चे प्रातः जल्दी उठकर तैयारी करते हैं उनका सफलता प्रतिशत अधिक रहता है। वह उन बच्चों से कहीं आगे निकल जाते हैं जो प्रातः देर से सोकर उठते हैं। जीवन में अचानक कुछ नहीं मिलता।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सदैव आपके साथ खड़ा है आने वाले समय में पूरे जिले भर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली बेटियों के लिए निःशुल्क लाईब्रेरी खोली जाएगाी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, डाइट व्याख्याता पारस चंद जैन, राममूर्ति राव, पीयूष गोयल एवं सीताराम बैरवा उपस्थित रहे।