सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह को वाटर कंजरवेशन के लिए ग्राउंड वाटर रिचार्ज के क्षेत्र में बांरा जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए देश का सम्मानित अवार्ड एसपाइरेशनल डिस्ट्रिक्ट अंडर नेशनल वाटर अवार्ड 2018 के प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया है।
भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय, केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड पश्चिमी क्षेत्र के सहायक हाइड्रोलोजिस्ट फॉर रिजनल डाइरेक्टर आर.के.वर्मा बताया कि ने सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर को बारां जिले में उनके नेशनल वाटर कंजरवेशन एवं भूजल वाटर रिचार्ज के लिए किए गए सर्वोत्कृष्ट कार्य के कारण बारां जिला देश में प्रथम रहा है। सीजीडब्लूबी के अनुसार बारां जिले ने इस श्रेणी में प्रथम पुरस्कार किया है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजनारायण शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा 25 फरवरी को नई दिल्ली के मावलंकर ऑडिटोरियम कांस्टिट्यूशनल क्लब, रफी मार्ग में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री द्वारा यह पुरस्कार देकर डॉ. एस.पी. सिंह कलेक्टर सवाई माधोपुर तत्कालीन कलेक्टर बारां को दिया जाएगा।