महिला मतदाताओं एवं कार्मिकों को मतदान करने की दिलाई शपथ
लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित महिला मतदाता जागरूकता रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान उन्होंने सभी महिला मतदाताओं एवं कार्मिकों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर जिला एवं सेशन न्यायालय होते हुए अम्बेडकर सर्किल, शर्मा होटल बजरिया से टोंक बस स्टैण्ड से सिविल लाईन्स होते हुए नगर परिषद परिसर सवाई माधोपुर में आकर सम्पन्न हुई।
स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों का कलेन्डर तैयार किया गया है। शुक्रवार को नगर परिषद द्वारा महिला मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि गत विधानसभा एवं लोकसभा की तुलनात्मक अध्ययन के पश्चात जिन मतदान केन्द्रों और पंचायतों में कम मतदान रहा है वहां पर विशेष रूप से बीएलओं एवं ग्राम विकास अधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक मतदाता को मतदान का महत्व बताते हुए उन्हें मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
इसके साथ-साथ जो मतदाता जिले एवं राज्य से बाहर केन्द्र राज्य कार्मिक के साथ-साथ श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे है उनको भी मोबाइल पर एसएमएस एवं व्हाट्सएप संदेशों के माध्यम से मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, आयुक्त नगर परिषद फतेह सिंह मीणा, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के गौरी शंकर मीना, एसीबीईओ नीरज भास्कर, अजय शर्मा, रामेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक एवं महिला मतदाता उपस्थित रहे।