शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय निष्पादक समिति, राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम, मिड-डे मील की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति के निर्देश दिये।
उन्होंने स्कूलों में बच्चो को दिये जाने वाले मिड-डे मील संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने, स्कूलों में मिलने वाले पोषाहार की गुणवत्ता जांचने, अतिरिक्त मेहनत कर बच्चों के बेहतर शिक्षण को बनाए रखने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ओला ने बैठक में एसएमसी, एसडीएमसी रजिस्ट्रेशन, 80 जी के तहत पेनकार्ड एवं प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति, अनुपयोगी सामग्री नीलामी/निस्तारण की समीक्षा करते हुए उजियारा पंचायत आवेदन प्रविष्टि की रिपोर्ट के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली।
कलेक्टर ने अपडाउन करने वाले शिक्षकों के विद्यालयों में समय पर आने की जानकारी लेने एवं सभी संस्था प्रधानों को 10ः15 तक उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये। इसके लिये सभी सीबीओ को सप्ताह में दो बार फील्ड में जाकर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने विद्यालयों में साफ-सफाई करवाने तथा अनुपयोगी सामानों की नीलामी/निस्तारण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अप्रारंभ कार्य जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ओला ने बैठक में दसवीं तथा बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाओं के लिये की जाने वाली तैयारियों के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीडीईओ मिथलेश शर्मा, सहायक निदेशक रमेश चंद मीना, सभी सीबीईओ और एसीबीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।