बौंली के आमजन को हो रही जलापूर्ति का सम्भागीय आयुक्त ने किया निरीक्षण
राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देशानुसार आमजन को गर्मी के मौसम में निर्बाध रूप से जल एवं विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सम्भागीय आयुक्त सांवर मल वर्मा ने जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता कार्यालय खेरदा स्थित विद्युत कन्ट्रोल रूम का प्रातः निरीक्षण कर आमजन द्वारा विद्युत आपूर्ति के संबंध में की गई शिकायत कर्ताओं से उनकी शिकायतों का निवारण हुआ या नहीं या किस हद तक निवारण हुआ इस संबंध में फोन पर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पाया कि औसतन एक दिन में करीब पांच शिकायतें प्राप्त होती है जिसका भी गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं किया होता है। उन्होंने इस संबंध में अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल को ए.के. बुजैठिया से नियमिति रूप से कन्ट्रोल रूम में दर्ज शिकायतों के निस्तारण के संबंध में प्रमाणिकरण करने के निर्देश दिए है। इसके उपरांत उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आमजन को जलापूर्ति में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु बनाए गए कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर भी शिकायत कर्ताओं से मोबाइल फोन पर बात कर पाया कि अधिकतर शिकायत कर्ताओं की शिकायतों का निवारण नहीं हुआ है।
उन्होंने इस संबंध में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता के.सी. मीना एवं अधिशाषी अभियंता को कन्ट्रोल रूम पर दर्ज शिकायतों का नियमित रूप से निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए है। उन्होंने इस संबंध में लापरवाही बरतने वाले कन्ट्रोल प्रभारी एवं पारी प्रभारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान बौंली उपखण्ड में जलदाय विभाग द्वारा नलकूपों के माध्यम से की जा रही जलापूर्ति, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किए गए नलकूप कनेक्शन का निरीक्षण कर आमजन से जलापूर्ति के संबंध में वास्तविकता की जांच की। उन्होंने पाया कि बौंली उपखण्ड की गौतम मौहल्ला, रामबाड़ी बालाजी, मुस्लिम मौहल्ला में एक दिन छोड़कर एक दिन जलापूर्ति होती है वह भी आधे घण्टे के लिए पानी का प्रेशर कम होने के कारण प्रत्येक घर में प्रत्येक परिवार द्वारा बूस्टर के माध्यम से पानी टंकी तक पहुंचता है। बूस्टर प्रत्येक परिवार की मजबूरी है क्योंकि बिना बूस्टर के प्रेशर कम होने के कारण पानी की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं हो पाती है।
उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किए गए एफएसटीसी का भी निरीक्षण कोड्याई एवं जस्टाना गांव में जाकर किया। जलदाय विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत शत-प्रतिशत एफएसटीसी होना नहीं पाया गया। वहीं जस्टाना के पम्प हाउस पर जेवीवीएनएल द्वारा ट्रांसफार्मर व मीटर लगाकर कनेक्शन दिया जा चुका था परन्तु जलदाय विभाग द्वारा विद्युत डोरी से पम्प हाउस तक विद्युत कनेक्शन नहीं होना पाया गया। उन्होंने तथ्यात्मक रिपोर्ट न देने वाले संबंधित विभागीय अधिकारी के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
विद्युत कन्ट्रोल रूम:- आमजन को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के संबंध में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु विद्युत विभाग द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय खेरदा में 24 घण्टे विद्युत कन्ट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा जिसके मोबाइल नम्बर 9413383132 दूरभाष नम्बर 07462-222424 है।
जलदाय विभाग कन्ट्रोल रूम:- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत सवाई माधोपुर के अधीक्षण अभियन्ता के.सी. मीना ने बताया कि नियंत्रण कक्ष संचालन के लिए प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिक नियुक्त किये गये हैं। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07462-220062 है।
उन्होंने बताया कि अधिशाषी अभियंता एवं तक. सहा. छुट्टन लाल मीना को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नियुक्त किया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 9414313016 है तथा सहायक अभियंता घनश्याम मीना नियंत्रण कक्ष के सहायक प्रभारी अधिकारी है जिनके मोबाईल नम्बर 9414271713 है। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी बौंली विनीता स्वामी, अधिशाषी अभियंता हरज्ञान मीना, जलदाय विभाग के अधिकारियों व कार्मिक उपस्थित रहे।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704