राधा स्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर के डॉक्टर गणपत लाल वर्मा का फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में अग्रणी नाम
सवाई माधोपुर: चिकित्सा के क्षेत्र में उचित उपचार नहीं मिलने से जहां रोगियों को उपचार के लिए बड़े शहरों की ओर अपना रुख करना पड़ता था। जहां अब सवाई माधोपुर के राधा स्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर ने मरीजों की इस जरूरत को समाप्त कर दिया है। राधा स्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर के संस्थापक और अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर गणपत लाल वर्मा ने अपनी लगन और कौशल से जिले में चिकित्सा का एक नया अध्याय रच दिया है। डॉक्टर वर्मा ने अपने 13 वर्षों के अनुभव में अब तक सैकड़ों मरीजों का उपचार फिजियोथेरेपी के माध्यम से सफलतापूर्वक कर चुके है।
डॉ. वर्मा मैं अपने प्रयास से सैकड़ो मरीजों को फिर से चलने फिरने में सक्षम बनाया है, जो मरीज पूरी तरह से बिस्तर पर निर्भर थे। उनके कार्य और उनकी सेवाओं के कारण सवाई माधोपुर ही नहीं राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से भी बड़ी संख्या में मरीज उपचार हेतु राधा स्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर पर पहुंचते हैं। डॉ. वर्मा की इन उपलब्धियों को लेकर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों बार सम्मानित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: डॉ. गणपत 36 हजार से अधिक मरीजों का अब तक कर चुके हैं सफल इलाज
डॉ. गणपत 36 हजार से अधिक मरीजों का अब तक कर चुके हैं सफल इलाज
लकवे और गंभीर बीमारियों में उम्मीद की किरण:
डॉ. गणपत लाल वर्मा का मानना है कि फिजियोथेरेपी केवल एक इलाज नहीं, बल्कि यह मरीजों के लिए एक नया जीवन प्रदान करने का जरिया है। वे बताते हैं कि लकवे के मरीज जब पहली बार हमारे पास आते हैं, तो वे चलने-फिरने की उम्मीद छोड़ चुके होते हैं। लेकिन सही उपचार और अत्याधुनिक तकनीकों के जरिए हम उनकी जिंदगी में चमत्कारी बदलाव लाने में सफल होते हैं।
उनके प्रमुख इलाज क्षेत्रों में शामिल हैं:
रीढ़ की हड्डी और लकवे का इलाज, घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण के बाद पुनर्वास चिकित्सा, स्पाइनल कॉर्ड इंजरी, पैरालिसिस और न्यूरो-रीहैबिलिटेशन, जोड़ों के दर्द, कमर दर्द और गर्दन दर्द का उपचार।
मरीजों के अनुभव: भरोसे और विश्वास की कहानी/सफलता की कहानी:
रामलाल मीना (62 वर्ष, लकवे के मरीज):
“जब मुझे लकवा हुआ, तब चलने की उम्मीद भी नहीं थी। लेकिन डॉ. वर्मा ने न केवल मुझे अपने पैरों पर खड़ा किया, बल्कि आत्मविश्वास भी लौटाया”
सुमित्रा देवी (45 वर्ष, स्पाइनल इंजरी):
“छह महीने तक बिस्तर पर रहने के बाद मैंने सोचा नहीं था कि मैं दोबारा खड़ी हो पाऊंगी। लेकिन आज मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। यह सब फिजियोथेरेपी की बदौलत संभव हुआ।”
यह भी पढ़ें: इस फिजियोथेरेपी सेंटर पर व्हील चेयर पर आने वाले मरीज इलाज के बाद अपने पैरों पर चल कर जाते हैं घर
इस फिजियोथेरेपी सेंटर पर व्हील चेयर पर आने वाले मरीज इलाज के बाद अपने पैरों पर चल कर जाते हैं घर
राधास्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर पर अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग: राधास्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर में मरीजों के इलाज के लिए कई आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाता है। यहां प्रत्येक मरीज को व्यक्तिगत देखभाल के साथ ही बेहतरीन उपचार प्रदान किया जाता है।
सेंटर की प्रमुख सेवाएं: स्पाइनल थेरेपी और न्यूरो-रीहैबिलिटेशन, अत्याधुनिक उपकरण और तकनीक, बाल चिकित्सा (पीडियाट्रिक रिहैबिलिटेशन)
डॉ.गणपत लाल वर्मा की उपलब्धियां: डॉ. वर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा गया है।
यह भी पढ़ें: बेस्ट क्लिनिशियन अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ. गणपत
इनमें प्रमुख हैं:
2018: गणतंत्र दिवस पर जिला स्तर पर सम्मान
2019: राजस्थान एक्सीलेंस अवार्ड,
2021: फिजियो आइकन अवार्ड
2022: महात्मा गांधी अस्पताल से क्लीनिकल एक्सीलेंस अवार्ड
2023: गणतंत्र दिवस पर पुनः जिला स्तरीय प्रशस्ति पत्र
यह भी पढ़ें: फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. गणपत दे रहे हैं मरीजों को बेहतरीन इलाज
समाज सेवा और भविष्य की योजनाएं: डॉ. गणपत लाल वर्मा का उद्देश्य केवल इलाज तक सीमित नहीं है। उनका मानना है कि फिजियोथेरेपी से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी मरीज को मजबूत बनाया जा सकता है।
आने वाले समय में वे नई तकनीकों और उपकरणों का उपयोग करके अधिक से अधिक मरीजों तक सेवाएं पहुंचाने की योजना बना रहे हैं।
संपर्क करें और नई शुरुआत करें
राधास्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर
पता: सर्किट हाउस रोड, शनिमहाराज मंदिर के सामने, सवाई माधोपुर
संपर्क: +91-7891650872, +91-7014106646
समय: सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक