कोटा: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के नौरोजाबाद स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी हेतु प्री-नॉन/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोटा से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 24 नवंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 25 नवंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस अथवा रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा करें।
कोटा से 20 नवम्बर को अंतिम ट्रिप पानीपत के लिए स्पेशल ट्रेन:
कोटा से पानीपत के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन 20 नवंबर को लास्ट ट्रिप करेगी। गाड़ी संख्या 09801 कोटा से पानीपत के लिए 20 नवंबर सुबह 7:15 बजे रवाना होगी। शाम 6:35 बजे पानीपत पहुंचेगी। वापसी गाड़ी संख्या 09802 पानीपत से कोटा के लिए रात 9:15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:30 बजे कोटा पहुंचेगी।
गाड़ी दोनों दिशाओं में लाखेरी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा, नई दिल्ली, सोनीपत एवं भोडवाल माजरी स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी सहित कुल 21 कोच हैं।