जयपुर: राजस्थान के कुछ जिलों में आज भूकंप महसूस किया गया है। पाकिस्तान में आज बुधवार दोपहर आए 5.8 तीव्रता के तेज भूकंप से राजस्थान की भी धरती कांप उठी है। पाकिस्तान के साथ-साथ इस भूकंप का असर राज्य के सीमावर्ती जिले गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर के इलाकों में रहा है। जहां हल्के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों और दफ्तारों से बाहर निकल गए है।
मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप भारतीय समयानुसार 12 बजकर 58 मिनट पर आया था। यह भूकंप पाकिस्तान के वाहोवा प्रांत के पास आया। इस भूकंप से राजस्थान, पंजाब और जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए है राजस्थान में श्रीगंगानगर, बीकानेर के इलाके में इस भूकंप से सबसे ज्यादा झटके महसूस किए गए है।
वहीं जैसलमेर, हनुमानगढ़ और चूरू के कुछ ग्रामीण इलाकों में भूकंप के बहुत हल्के झटके महसूस किए गए। बॉर्डर के जिले श्रीगंगानगर में 4-5 सेकेंड तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 नापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 33 किमी नीचे था।