नेपाल में बीती रात आए भूकंप से अब तक 150 लोगों की मौ*त हो गई। जबकि दर्जनों लोग घायल हैं। इस तबाही पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने दुख जताया है।
नेपाली अधिकारियों के मुताबिक बीती रात 11.47 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे रुकुम पश्चिम में 36 और जाजरकोट में 92 लोगों की मौत हो गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। इसका असर दिल्ली-NCR समेत भारत के कई हिस्सों में देखने को मिला है।